उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने महिला रजनी पाल की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खेत में ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दिया था. यह हत्या आरोपी ने अवैध संबंध के शक में किया था. वहीं, मृतक के पिता के तहरीर पर पति सहित ससुराल के लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.
मामला रक्सा थाना क्षेत्र के गांव गांगोनी का है. यहां के रहने वाले सूरजभान पाल की पत्नी का शव दो दिन पहले गांव के ही खेत में बरामद हुआ था. मृतक के गले में रस्सी से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने जब बारीकी से छानबीन की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस के अनुसार, पति को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा है.
खेत में रस्सी से गला घोंटकर की हत्या
इसको लेकर पति-पत्नी में कई बार विवाद भी हुआ था. घटना के दिन भी दोनों में कहासुनी हुई थी. इसके बाद सूरजभान रजनी को लेकर खेत पर काम करने चला गया. इसी बीच चारा बांधने वाली रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और मौके से भाग गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची.
इसके बाद डॉग स्क्वायड को हत्या में प्रयुक्त रस्सी सुंघाई गई. वह सीधा मृतक के पति के पास पहुंच गया. संकेत मिलते ही पुलिस ने पति से पूछताछ की. पहले तो उसने हत्या करने की बात से मुकर गया. मगर, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. वहीं, थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.