पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें चार बदमाशों के पैर और हाथ में गोली लगी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया गया कि इन बदमाशों के खिलाफ चंदौली, वाराणसी और प्रयागराज में लूट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.
दरअसल चंदौली में पिछले 3 दिसंबर को कुछ लुटेरों ने एक बोलेरो को लूटा था. इसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ये बदमाश फिर से एक लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद चकिया चकरघट्टा और नौगढ़ थाना की पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
एनकाउंटर के दौरान 4 बदमाशों को लगी गोली
अनिल सिंह उर्फ सोनू नामका बदमाश प्रयागराज का रहने वाला है. जबकि अन्य तीन मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें गैंग के सरगना अनिल सिंह उर्फ सोनू को दो गोली लगी है. इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
बोलेरो लूट के बाद किसी हत्या की फिराक में थे बदमाश
इस मामले पर एसपी चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह लोग किसी विशिष्ट व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे और इसी हत्या में उपयोग करने के लिए इन लोगों ने इस गाड़ी को लूटी थी.
इसके अलावा एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों को गोली लगी. इसने पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटाई जाएंगी.