उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक छुट्टी मनाने घर आया था. जहां उसकी रहस्मय मौत हो गई. बेटे की मौत पर पिता ने पहले बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था. मगर, अब उनका कहना है कि शायद उसके बेटे ने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला गोरखरपुर के खोराबार थाना क्षेत्र अंतर्गत सूबा बाजार का है. यहां के रहने वाले नारायण सिंह का बेटा राकेश सिंह मर्चेंट नेवी में काम करता था. वो मंगलवार को छुट्टी लेकर घर पहुंचा था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ घुमने नेपाल गया था. जहां वह कसीनो में बड़ी मात्रा में पैसे हार गया और इस कारण वह तनाव में था. देर रात तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. उन्होंने उसे कई जगह ढूंढा. मगर, वो नहीं मिला तो इससे चिंतित परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
युवक ने देर रात छत में पी थी शराब
युवक के घरवालों ने बताया कि इसी साल दिसंबर में उसकी शादी होने वाली थी. उसके पिता ने शादी में शॉपिंग के लिए जुटाए पैसों में से कुछ पैसे उसे दिए थे. इस बीच बुधवार को वो अचानक वापस लौट आया. इसके बाद देर रात उसने छत पर बैठकर शराब पी थी. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई. इसके बाद परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
मृतक के पिता अपने बयान से पलटे
इसके बाद युवक के पिता ने आरोप लगाया था कि उसके दोस्तों ने उसे घर के बाहर बुलाकर गोली मारी. मगर, अब गुरुवार को उसके पिता ने अपना बयान बदलते हुए कहा है कि गोली उसको घर में ही लगी थी. आखिर घर में किसने गोली मारी, जब कमरे में कोई और आया ही नहीं था. पिता के बयान बदलने के बाद पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है.
हर एंगल से इस मामले की जांच जारी- पुलिस
इस मामले में एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिशनोई ने बताया कि मृतक के पिता ने अभी तक तहरीर तक नहीं दी है. पहले उन्होंने बताया था कि उसके दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया है. लेकिन, अब वो अपने बयान से पलट गए है. शुरुआती जांच के अनुसार मृतक के दोस्त उसके घर के आस-पास नहीं गये थे. इस मामले में सीडीआर और उनकी लोकेशन आ गई है. सभी से पूछताछ करके बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.