scorecardresearch
 

'रेलवे ट्रैक पर नजर, अराजकता बर्दाश्त नहीं', रमजान-होली के मद्देनजर यूपी DGP का सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने निर्देश दिया है कि ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता ना हो और ना ही किसी भी ट्रैक पर पथराव हो. थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के लिए कहा है. 

Advertisement
X

होली, रमजान और ईद के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों को अहम दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता ना हो और ना ही किसी भी ट्रैक पर पथराव हो. थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के लिए कहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान तमाम जिलों के अधिकारियों निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर नजर रखें. आसपास के इलाके के शरारती तत्वों पर भी नजर रखें और उनका पूरा ब्यौरा तैयार करें. 

यूपी डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए. चौकी और बीट प्रभारी ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था बनाए रखें. होलिका दहन और जुम्मे की नमाज को लेकर सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें.

अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया जाए. होली की दृष्टिगत नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाएं. 

इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल ना हो. सीएम ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बोर्ड बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए. सीएम ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह आदेश दिए. सीएम योगी ने ट्रैफिक जाम से निजात के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement