scorecardresearch
 

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की नई चार्जशीट, अतीक के बेटे उमर और अली को बनाया आरोपी

प्रयागराज पुलिस ने चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में नई चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर और नैनी सेंट्रल जेल में बंद छोटे बेटे अली को आरोपी बनाया है. बता दें कि आरोपियों ने 24 फरवरी को सरेआम  ताबड़तोड़ गोलियां, बमों से उमेश पाल और सुरक्षा में मिले दो पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की नई चार्जशीट. (फाइल फोटो)
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की नई चार्जशीट. (फाइल फोटो)

प्रयागराज पुलिस ने चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में नई चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में अतीक के बेटे उमर और अली को आरोपी बनाया है. अतीक बड़ा बेटा उमर लखनऊ की जेल में बंद है तो छोटा बेटा अली प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. आरोपियों ने 24 फरवरी को सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग, बमों से उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में दोनों को साजिश रचने का आरोपी बनाया था. 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम धूमनगंज के सुलेम सराय इलाके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. उसके कुछ दिनों बाद ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अतीक के दोनों बेटों ने हत्याकांड में शामिल होना कबूला किया है. पुलिस ने अतीक के बेटे उमर और अली को हिस्ट्रीशीटर में शामिल किया है. उसके बाद दोनों बेटों की हिस्ट्रीशीटर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में खोली गई. उमर की हिस्ट्रीशीट को 57-बी नंबर दिया गया था, जबकि दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद की हिस्ट्रीशीट का नंबर 48-बी है. 

अतीक के छोटे बेटे पर दर्ज हैं तीन मुकदमे

Advertisement

बता दें कि आतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अतीक के बड़े बेटे उमर पर 11 मुकदमा दर्ज हैं. आपको बता दें एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने अपनी जांच करने के बाद यह चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल किया है. वहीं, प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर और छोटे बेटे अली के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया. अतीक अहमद के दोनों बेटे उमेश पाल मर्डर केस में साजिश में शामिल थे.

फिल्मी स्टाइल से हुई थी हत्या

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल को चारों तरफ घेराबंदी कर गोलियां, बमों से हमला किया गया था, हत्या बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में की गई थी. हत्या से पहले एक गाड़ी उमेश पाल का पीछा कर रही थी. उमेश पाल के घर के गली के बारबर में दुकान पर एक शूटर खड़ा था तो कुछ दूर पर कातिल बाइक से उमेश पाल का इंतजार कर रहे थे. उमेश पाल के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने  ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. तो गुड्डू बमबाज ने दोनों तरफ से बमबारी कर दहशत फैला दी थी. उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने की थी ताबड़तोड़ कार्रवाई

Advertisement

इस मामले में माफिया द्वारा पुलिस को मिली खुली चुनौतियों के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए. हत्या में शामिल ड्राइवर और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके अलावा कुछ दिनो बाद अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं, मर्डर में इस्तेमाल हुई कार मालिक की भी गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, कार मालिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

ये आरोपी अभी-भी हैं फरार

उमेश पाल मर्डर केस से जुड़े कई आरोपियों के घर पर बुलडोजर की भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन मर्डर केस से जुड़े अरमान, शबीर, गुड्डू मुस्लिम, अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा अभी-भी फरार हैं.
 
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में ही दोनों माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ की भी हिस्ट्री खोली गई थी. अतीक और अशरफ के हत्या के एक साल बीत जाने के बाद अब उसी थाने ने उमर और अली को भी हिस्ट्रीशीटर बनाया गया है और दोनों की हिस्ट्री सेट खुली है. माफिया अतीक पर रिकॉर्ड 105 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. अतीक की हिस्ट्रीशीट का नंबर 39 और अशरफ की 93-बी था. अतीक अंतरराज्यीय गैंग IS-227 का सरगना था.

Live TV

Advertisement
Advertisement