scorecardresearch
 

UP: बिना डिग्री वाले झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, महिला की मौत के बाद खुली पूरे अस्पताल की पोल

गोरखपुर में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके अस्पताल को भी सील कर दिया गया है. दरअसल, एक शख्स ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया कि उसकी पत्नी का इस फर्जी डॉक्टर ने ऑपरेशन किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने भी पाया कि डॉक्टर के दस्तावेज फर्जी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के अस्पताल चला रहा था. इस फर्जी डॉक्टर की पोल तब खुली जब इलाज के लिए आई एक महिला का इसने ऑपरेशन किया और उसकी मौत हो गई. मामला गुलरिहां थाना क्षेत्र के भटहट क्षेत्र का है. पुलिस ने फिलहाल इस अस्पताल को सील कर दिया है और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सत्यनगर निवासी रंजीत निषाद बिना किसी डिग्री के सत्यम अस्पताल का संचालन कर रहा था. तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती एक महिला का रंजीत ने ऑपरेशन किया. इस दौरान महिला मरीज की मौत हो गई. फिर महिला के पति ने चार दिसंबर को तहरीर देते हुए संचालक पर आरोप लगाया डिग्री नहीं होने के बाद भी वह इलाज कर रहा था.

पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. अस्पताल में जाकर पाया कि आरोपी डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है. वह बिना डिग्री के डॉक्टर बन बैठा है. उन्होंने तुरंत अस्पताल संचालक रंजीत को गिरफ्तार किया. फिर अस्पताल को ताला लगाकर सील कर दिया.

एएसपी सीओ मानुष पारिक ने बताया कि फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है. उसने जो फर्जी दस्तावेज पुलिस को दिखाए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.

Advertisement

उधर, जैनपुर टोला काजीपुर निवासी रामदवन ने बताया कि तीन दिसंबर की शाम चार बजे पत्नी सोनावत के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ. उपचार के लिए उसे भटहट के सत्यम हास्पिटल में भर्ती करवाया गया. बुधवार की सुबह करीब चार बजे अस्पताल संचालक रंजीत मेरी पत्नी को ऑपरेशन थियेटर में ले गया. आधे घंटे बाद मेरी पत्नी की हालत गम्भीर बताते हुए रंजीत उसे अपने गाड़ी से खजांची चौराहे के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गया. इसके बाद मुझे बताया गया कि इलाज के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई है.

रामवदन ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक की लापरवाही से ही उसकी पत्नी की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

(गोरखपुर से विनीत पाण्डेय की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement