scorecardresearch
 

कौशांबी: RO-ARO पेपर लीक करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, अबतक 19 जा चुके हैं जेल

कौशांबी पुलिस ने आरओ/ एआरओ के पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसटीएफ की जांच के दौरान पेपर लीक करवाने वाले गैंग लीडर राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल कुमार सहित 23 लोगों नाम सामने आए. अब तक 19 लोगों को पुलिस और एसटीएफ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
पेपर लीक करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
पेपर लीक करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. परीक्षा में प्रश्नपत्र आउट करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. पुलिस ने राजू नयन मिश्र उर्फ राहुल को गैंग का लीडर बताया. आरोपी आरओ/ एआरओ के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर लीक करते थे. आरोपियों के खिलाफ मंझनपुर और कोखराज थाने में केस दर्ज है. पुलिस ने अबतक 19 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके अलावा पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

बता दें, 15 फरवरी 2024 को मंझनपुर पुलिस ने आयुष पांडे, पुनीत सिंह और नवीन सिंह को ओसा नहर के पास से हिरासत में लिया था. पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो सनसनी खेज खुलासा हुए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग प्रतियोगी विद्यार्थियों से भारी रकम लेकर विभिन्न परीक्षाओं का पेपर आउट कर उपलब्ध करवाते हैं. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर ही रही थी कि RO/ARO का पेपर भी लीक हो गया. इस पर जमकर हंगामा हुआ और पेपर रद्द कर सरकार ने मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगा दिया. 

पेपर लीक करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई 

एसटीएफ की जांच के दौरान पेपर लीक करवाने वाले गैंग लीडर राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल कुमार सहित 23 लोगों नाम सामने आए. अब तक 19 लोगों को पुलिस और एसटीएफ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसी बीच मंझनपुर पुलिस ने गैंग लीडर समेत 23 लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की. पुलिस अब आरोपियों द्वारा कमाई गई अवैध चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही कुर्की सहित बुल्डोजर की कार्रवाई की जा सकती है. 

Advertisement

गैंग के सदस्य के नाम - 

राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल कुमार मिश्र (गैंग लीडर), सुभाष प्रकाश, रवि अत्री, विक्रम पहल, सुनील रघुवंशी, अमरजीत शर्मा, विशाल दुबे, संदीप पांडेय, विवेक उपाध्याय, आयुष पांडेय, पुनीत सिंह, नवीन सिंह, अरुण कुमार, अमित सिंह, शरद सिंह, अभिषेक शुक्ला, कमलेश कुमार, अर्पित विनीत जसवंत, सौरभ कुमार शुक्ला, प्रभात कुमार सिंह, देव प्रकाश पांडेय, रोशन सिंह पटेल, संतोष कुमार चौरसिया शामिल है.  

 WhatsApp ग्रुप करते थे पेपर लीक

SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 फरवरी 2024 को मंझनपुर थाने में एक गैंग का खुलसा किया गया था. ये आरोपी छात्रों से मोटी रकम वसूल कर विभिन्न प्रतियोगिता के पेपर आउट करते थे. जब इसकी जांच की गई तो इसमें 20 और लोगों के नाम सामन आए. तीन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस गिरोह का मुख्य सरगना राजीव नयन मिश्र है, इसका एक स्टेट गैंग भी है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. आरोपी WhatsApp ग्रुप पर पेपर को वायरल करते थे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement