scorecardresearch
 

UP: सामूहिक खुदकुशी मामले में केस दर्ज, जांच के लिए आंध्र प्रदेश जाएगी पुलिस टीम

वाराणसी में आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों कोंडा बाबू (50), लावण्या (45), राजेश (25) और जयराज (23) ने धर्मशाला के कमरे में गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. अब इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच के लिए आंध्र प्रदेश जाएगी.

Advertisement
X
सामूहिक खुदकुशी केस में पुलिस ने दर्ज किया केस
सामूहिक खुदकुशी केस में पुलिस ने दर्ज किया केस

आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के चार सदस्यों के वाराणसी में सुसाइड कर लेने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने का आरोप है.

Advertisement

वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है. जिन तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें दुर्गा दिव्यश्री ऑटो कंसलटेंसी के मालिक पेंटगद‌ल प्रसाद,  दुर्गा दिव्यश्री ऑटो कंसलटेंसी शॉप में काम करने वाली महिला रामिरेड्रिड वीर लक्ष्मी और मल्ली बाबू के नाम शामिल हैं.

इस केस की जांच के लिए वाराणसी पुलिस आंध्र प्रदेश के कोनासीमा और ईस्ट गोदावरी जिले के लिए निकल चुकी है जहां इस मामले से जुड़े हुए साक्ष्य जुटाए जाएंगे. बता दें कि दो दिनों पहले वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में काशी कैलाश भवन धर्मशाला में एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में परिवार ने तीन लोगों पर आरोप लगाया था. 

एक ही परिवार के चार लोगों ने की खुदकुशी

वाराणसी में आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग कोंडा बाबू (50), लावण्या (45), राजेश (25) और जयराज (23) ने धर्मशाला के कमरे में गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.  इसमें कोंडा बाबू पति, लावण्या पत्नी और उनके दोनों बेटे राजेश और जयराज शामिल थे.

Advertisement

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ पैसों के लेनदेन के लिए परेशान करने और धमकी देने की वजह से आत्महत्या की बात सुसाइड नोट में लिखी गई थी.

इसी आधार पर केस दर्ज कर पुलिस टीम वाराणसी से आंध्र प्रदेश रवाना कर दी गई है. वहां मिले तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. DCP ने आगे बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement