यूपी के कौशांबी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास दोनों तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. दोनों तस्कर बाइक में गांजा लादकर जिले के छोटे-छोटे तस्करों को सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि कौशांबी में लंबे अरसे से गांजे की तस्करी का खेल चल रहा था. तस्कर चोरी-छिपे अलग-अलग स्थानों पर गांजे की सप्लाई कर रहे थे, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और मंझनपुर कोतवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिराथू की तरफ से दो तस्कर बाइक में गाजा लादकर मंझनपुर मुख्यालय की तरफ जा रहे हैं.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया और उसके बताए अनुसार पतौना पुल के पास घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया. तस्करों के पास से एक बोरे में 22 किलो गांजा बरामद हुआ.
पुलिस गांजा और बाइक सहित तस्करों को मंझनपुर कोतवाली लाई जहां छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों के खिलाफ 2 साल पहले भी गांजा तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था.
मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गांजा तस्कर विकास केसरवानी सैनी कोतवाली क्षेत्र के धाता रोड का रहने वाला है. वहीं कर्मदीप पांडेय मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा अनेठा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.