scorecardresearch
 

2 दिन पहले गोंडा गई थी SIT की टीम, पहलवानों के आरोप पर बृजभूषण सिंह के करीबियों से पूछताछ

पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम गोंडा पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक दो दिनों पहले वहां पहुंचकर अधिकारियों ने बृजभूषण सिंह के करीबियों से पूछताछ की. पहलवानों के आरोप को झूठा बताते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा था कि वो उस दिन दिल्ली में नहीं थे.

Advertisement
X
बृजभूषण सिंह के करीबियों से हुई पूछताछ
बृजभूषण सिंह के करीबियों से हुई पूछताछ

महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम 2 दिन पहले गोंडा पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने वहां पहुंच कर कुछ अहम लोगों से पूछताछ की थी. बता दें कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के ही रहने वाले हैं.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने गोंडा में विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए ये पूछताछ की थी. फोगाट ने अपनी शिकायत में 16-17 अक्टूबर 2017 को बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली आवास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

सूत्रों के अनुसार विनेश ने कहा कि जब वह 16-17 अक्टूबर 2017 को बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात के लिए पहुंची तो उस दौरान वहां उनके साथ छेड़छाड़ की गई. पुलिस विनेश के इसी बयान की तफ्तीश के लिए गोंडा पहुंची थी.

बृजभूषण सिंह ने आरोप को बताया बेबुनियाद

सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में बृज भूषण शरण सिंह की तरफ से बताया गया कि विनेश के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं क्योंकि वह 16 और 17 अक्टूबर 2017 को दिल्ली में नहीं थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वो लखनऊ और गोंडा में थे. सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस को बताया कि जिस दौरान वह लखनऊ और गोंडा में थे उस दौरान वहां कार्यक्रमों में सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह की सफाई और विनेश के आरोपों की पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस की टीम गोंडा पहुंची थी जहां पर उन लोगों से संपर्क साधा गया जिनका बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बयान में जिक्र करते हुए कहा था कि वो लोग उस कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने गोंडा में पहुंचकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और यह जानना चाहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने जो सफाई दी है उसमें कितनी सच्चाई है.

23 अप्रैल से पहलवानों ने खोल रखा है मोर्चा

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. 

ये पहलवान 23 अप्रैल से 28 मई तक जंतर मंतर पर धरना दिया था. पहलवानों ने 28 मई को जंतर मंतर से नई संसद तक मार्च निकाला था. इसी दिन पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने मार्च की अनुमति नहीं थी. इसके बावजूद जब पहलवानों ने मार्च निकालने की कोशिश की थी, तो पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की हुई थी. इसके बाद पुलिस ने 28 मई को पुलिस ने पहलवानों को धरना स्थल से हटा दिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement