scorecardresearch
 

जावेद ने अब तक क्या-क्या बताया? बदायूं हत्याकांड का आरोपी कोर्ट में पेश, रिमांड पर लेकर हो सकती है पूछताछ

यूपी में बदायूं डबल मर्डर केस (Badaun double murder) के दूसरे आरोपी को पुलिस ने कोर्ट (Court) में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. पुलिस हत्याकांड का सच जानने के लिए कोर्ट से जावेद को रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है और आरोपी से पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
X
बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.

UP News: बदायूं हत्याकांड (Badaun double murder) के दूसरे आरोपी जावेद को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस जावेद से पूछताछ के लिए जल्द रिमांड की मांग कर सकती है. बता दें कि बदायूं डबल मर्डर केस से सारा देश सिहर उठा है. बच्चों के पिता का कहना है कि आरोपी पैसे मांगने आया था. उससे न कभी लड़ाई हुई और न ही पहले का कोई झगड़ा. दो आरोपियों में से एक का एनकाउंटर कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इस कांड का पूरा सच सामने नहीं आ सका है.

Advertisement

बता दें कि दूसरे आरोपी जावेद ने 2 दिन फरार रहने के बाद कल बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की सैटेलाइट पुलिस चौकी में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद बदायूं थाना सिविल लाइंस पुलिस उसे बरेली से लेकर आई.

यह भी पढ़ें: हत्या के बाद साजिद ने किसे किया था कॉल? बदायूं मर्डर केस में बच्चों की मां ने कहा- पुलिस निकलवाए कॉल डिटेल

बदायूं पुलिस ने आज करीब 11:40 बजे आरोपी जावेद को CJM कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने जावेद की पत्रावली का अवलोकन करने के बाद उसे जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस जावेद से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग कर सकती है.

Badaun double murder case

मंगलवार शाम हुई थी घटना

बदायूं के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार की देर शाम साजिद दुकान के सामने रहने वाले विनोद सिंह के घर पर पहुंचा था. इस दौरान विनोद घर पर नहीं थे. साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से पांच हजार रुपये यह कहकर मांगे थे कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है, उसकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद संगीता ने पति से फोन पर बात करने के बाद उसे रुपये दे दिए थे.

Advertisement

इसके बाद साजिद छत पर चला गया, जहां संगीता के दोनों बच्चे 12 वर्षीय आयुष और 6 वर्षीय आहान थे. साजिद ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद साजिद एनकाउंटर में मारा गया.

मुझे पुलिस के हवाले कर दो, सरेंडर करना है, मैं निर्दोष हूं... बरेली में पकड़े जाने पर बोला जावेद

गिरफ्तार के बाद जावेद ने क्या कहा था?

जावेद को बरेली से पकड़ा गया था. उसका वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि हत्याकांड के बाद बदायूं में बहुत लोगों की भीड़ थी. इस वजह से मैं सीधा दिल्ली भाग गया था. फिर दिल्ली से अपने आप को सरेंडर करने के लिए बरेली आया. मेरे पास कई फोन आए कि तुम्हारे भाई ने कांड कर दिया है. इस पर मैंने फोन ऑफ कर लिया. मैं बहुत सीधा शरीफ आदमी हूं. वो (साजिद) मेरा बड़ा भाई था, उसने किया है. इसमें मेरा कुछ नहीं है.

जावेद ने पुलिस को बताईं ये बातें

दूसरे आरोपी जावेद ने पुलिस को बताया है कि वह वारदात के वक्त घर के बाहर खड़ा था. विनोद सिंह के घर में साजिद छुरा लेकर गया था. यह छुरा उसने दोपहर में खरीदा था और कहा था कि अब मैं मीट की दुकान खोलूंगा. 

पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में पता चला है कि जावेद को यह अंदाजा नहीं था कि साजिद बच्चों की हत्या करने जा रहा है. जब वह खून से लथपथ होकर छुरा लेकर नीचे उतरा तो वह डरकर वहां से भाग गया था. साजिद हत्या के उद्देश्य से ही घर में गया था. मगर, इसकी वजह क्या थी, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement