उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
फिलहाल, पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है. वहीं, पुलिस शराब तस्करों का तरीका देखकर हैरान रह गई. दरअसल, चंदौली जिले के बबुरी थाना और जनपद के स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बड़े ट्रक में शराब की खेप छुपाकर हरियाणा से बिहार भेजी जा रही है.
ट्रक से शराब की 315 पेटियां बरामद
इसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से भंवरी थाना क्षेत्र में ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने जांच पड़ताल की. मगर, पुलिस को शराब नहीं मिली. पुलिस के पास पक्की खबर थी. लिहाजा, पुलिस ने ट्रक की एक बार फिर से गहनता से जांच पड़ताल की. पुलिस के मुताबिक, ट्रक में वेस्ट कॉटन की बोरियां लदी हुई थीं, ताकि पुलिस को इस ट्रक में शराब होने की भनक तक न लग पाए.
शराब तस्करों ने बाकायदा ट्रक के अगले हिस्से में एक बड़ा चेंबर बना रखा था. इसमें शराब की 315 पेटियां छुपा कर रखी गई थी. चेंबर के ऊपरी और पिछले हिस्से मे वेस्ट कॉटन की बोरियां लदी थी. मगर, पुलिस ने छुपा कर रखी गई शराब की खेप को बरामद कर लिया.
शराब तस्कर पर होगा गैंगस्टर की कार्रवाई- डिप्टी एसपी
मामले में डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया, "हमारी टीम को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर हरियाणा की बनी शराब बिहार में सप्लाई हो रही है. इस मामले में भंवरी पुलिस के साथ मिलकर स्वाट और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इसके बाद पुलिस ने शराब की 315 पेटी बरामद की हैं और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, दोनों तस्कर को जेल भेजा जा रहा है. दोनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी."