scorecardresearch
 

'नशे में हम नहीं ये समा नशीला है...', बुलेट पर पुलिसकर्मी ने बनाई रील, वीडियो वायरल

औरैया में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह बुलेट पर बैठकर 'नशे में हम नहीं ये समा नशीला है' गाने पर रील बना रहा है. सिपाही विवेक पोंगल का कहना है कि वह अज्ञानता बस यह रील बनाया गया था. उस वीडियो को एडिट करके अब पेस किया गया है.

Advertisement
X
पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह बुलेट पर बैठकर 'नशे में हम नहीं ये समा नशीला है' गाने पर रील बना रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. इस मामले में सिपाही का कहना है कि पुराने वीडियो को एडिट करके किसी ने वायरल किया है. 

Advertisement

दरअसल, वायरल वीडियो सिपाही विवेक पोंगल का है, जो औरैया के बिधूना कोतवाली में अंदर ट्रेनिंग के दौरान का बताया जा रहा है. सिपाही विवेक पोंगल का कहना है कि वह अज्ञानता बस यह रील ट्रेनिंग के दौरान बनाया गया था. उस वीडियो को एडिट करके अब वायरल किया गया है.

वहीं, सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है. सिपाही विवेक पोंगल की पोस्टिंग अभी औरैया जिले के फफूंद थाना में है.

ये भी पढ़ें- यूपी: 'तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई...' गाने पर महिला सिपाही ने बनाई REEL, एसपी ने किया सस्पेंड

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि बातचीत करने पर आरक्षी विवेक कुमार ने बताया कि जब में अंडर ट्रेनिंग पीएस बिधूना में विगत वर्षों में नियुक्त था. उस समय मैंने अज्ञानता में वह वीडियो बनाएं. मगर, अब उसी को एडिट करके किसी ने पेश किया है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है. जांच के उपरांत अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

'रील बनाने पर महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड'

बता दें कि 5 से 6 महीने पहले उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी का रील वायरल हुआ था. महिला पुलिसकर्मी को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया था. वर्दी में रील बनाने का वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिसकर्मी पर एक्शन हो गया. एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था. ये मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement