scorecardresearch
 

लखनऊ, आगरा समेत यूपी के इन 16 शहरों पर मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए निर्देश

दिल्ली के साथ-साथ यूपी के भी कुछ शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.यूपी के 16 शहर ऐसे हैं जिनपर प्रदूषण का ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की AQMC की बैठक हुई. आइए जानते हैं बैठक में क्या जारी हुए निर्देश.

Advertisement
X
यूपी के कई शहरों पर मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा (Representational Image)
यूपी के कई शहरों पर मंडरा रहा प्रदूषण का खतरा (Representational Image)

Uttar Pradesh Pollution: देश की राजधानी नई दिल्ली का प्रदूषण से हाल-बेहाल है. कई इलाकों में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. प्रदूषण को कम करने और रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में प्रदूषण बढ़ रहा है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

उत्तर प्रदेश के 16 शहरों में प्रदूषण का ज्यादा खतरा बना हुआ है. इन शहरों में आगरा, अनपरा, लखनऊ, नोएडा, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, प्रयागराज, कानपुर, खुर्जा और वाराणसी शामिल हैं. प्रदेश के 17 प्रदूषित शहरों को लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की AQMC (Air Quality Monitoring Committee) कमेटी की बैठक हुई है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज  

बैठक में जारी किए गए ये निर्देश
AQMC की बैठक में प्रदेश के 20 विभागों के अफसरों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में निर्देश जारी किए गए कि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन का उपयोग बढ़ाएं. साथ ही, पराली को लेकर भी निर्देश जारी किए गए. बैठक में कहा गया कि किसी भी खेत में पराली किसी भी हाल में ना जलाई जाए. वहीं, सड़कों पर पानी का छिड़काव होने का भी निर्देश दिया गया. निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट के उपयोग का भी निर्देश दिया गया है. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

बता दें, बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कोई भी प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए तय किए नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कहा गया कि यूपी के 16 प्रदूषित शहरों में निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement