scorecardresearch
 

Post Office में है आपका अकाउंट तो जल्द करें ये काम, वरना होगी दिक्कत

अगर डाकघर में आपका खाता है तो जल्द ही उसमें मोबाइल नंबर अपडेट करा लें. तय समय तक ऐसा न करने पर खाताधारक लेन-देन नहीं कर पाएंगे. डाकघर की ओर से खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद ई-बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी.

Advertisement
X
पोस्ट ऑफिस फाइल फोटो
पोस्ट ऑफिस फाइल फोटो

डाकघर ने सभी खाताधारकों को अपने खाते में मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है. इस अवधि के बाद मोबाइल नंबर अंकित न कराने वाले खाताधारक लेन-देन नहीं कर पाएंगे. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद ई-बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी.

Advertisement

किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं रुपये

डाकघरों ने बैंकों की तर्ज पर अपने खाता धारकों को ई-बैंकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है. इससे बचत खाता धारक किसी भी बैंक के एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं.

ई-बैंकिंग सुविधा की भी उठा सकते हैं लाभ

ई-बैंकिंग से दूसरे बैंकों में रुपये भी भेज सकते हैं. साथ ही पेटीएम व क्यूआर कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं. डाकघर ने खाताधारकों को एसएमएस से खाते से रुपये निकालने या जमा करने की सूचना देने की व्यवस्था भी की है. 

अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च

इसको लेकर अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने बताया कि डाकघर के खाताधारकों को खातों में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.

खाताधारकों तक सूचना उपलब्ध करा रहा डाकघर

Advertisement

बताया कि इसके लिए डाकघर में अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करा दी गई. मोबाइल नंबर अंकित कराने के लिए डाकघर विभिन्न माध्यमों से खाताधारकों तक सूचना भी उपलब्ध करा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement