scorecardresearch
 

संभल में निकला विचित्र आकृति वाला आलू, पुजारी बोले- दिखाई दे रहे शेषनाग और मत्स्य अवतार, मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना

Sambhal Aloo News: आलू को तुलसी मानस मंदिर (राम दरबार मंदिर) में भगवान श्री राम के चरणों में रखा गया है. मंदिर के पुजारी ने दावा किया कि इस आलू में भगवान कल्कि के विभिन्न अवतारों की आकृतियां नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
संभल में निकला विचित्र आकृति वाला आलू.
संभल में निकला विचित्र आकृति वाला आलू.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है, जहां एक विचित्र आकृति वाला आलू मिलने के बाद इसे भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के स्वरूप से जोड़कर देखा जा रहा है. इस आलू को शंकर कॉलेज चौराहे पर स्थित तुलसी मानस मंदिर (राम दरबार मंदिर) में भगवान श्री राम के चरणों में रखा गया है. मंदिर के पुजारी ने दावा किया कि इस आलू में भगवान कल्कि के विभिन्न अवतारों की आकृतियां नजर आ रही हैं, जिसके बाद इसे दर्शन और पूजा के लिए मंदिर में स्थापित किया गया है.  

Advertisement

दरअसल, यह विचित्र आकृति वाला आलू एक स्थानीय किसान को अपने खेत में खुदाई के दौरान मिला. आलू की असामान्य बनावट देखकर किसान को कुछ अजीब लगा और उसने इसकी तस्वीर मंदिर के पुजारी शंकर लाल को भेजी. पुजारी ने तस्वीर देखने के बाद इसे मंदिर में लाने का फैसला किया. 

पुजारी के अनुसार, इस आलू में शेषनाग, मत्स्य अवतार और वराह अवतार का हिस्सा जैसी आकृतियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं. शंकर लाल ने कहा, "यह भगवान कल्कि का स्वरूप हो सकता है. मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान ने स्वयं दर्शन देने के लिए यह संकेत दिया है." देखें Video:- 

मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना
आलू को मंदिर में लाने के बाद पुजारी शंकर लाल ने विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की. इसे भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओं के समक्ष रखा गया है. रंग एककाशी और होली के अवसर पर मंदिर में पहले से ही भक्तों की भीड़ थी, लेकिन इस घटना के बाद लोग विशेष रूप से इस आलू के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पुजारी ने बताया, "इस आलू में शेषनाग का पूरा स्वरूप, मत्स्य अवतार और मगर की आकृति दिख रही है. यह भगवान की लीला है, जो होली के पावन अवसर पर दर्शन देने आई है."

Advertisement

भक्त किसान के खेत में निकला विचित्र आलू 
पुजारी शंकर लाल ने कहा, "एक स्थानीय किसान, जो रोज मंदिर आता है, उसे यह आलू खेत में मिला. उसने मुझे फोटो भेजा और मैंने उसे मंदिर लाने को कहा. जब मैंने इसे देखा, तो मुझे लगा कि यह भगवान के अवतार का स्वरूप है. इसमें शेषनाग, मत्स्य और मगर जैसे अवतारों की आकृतियां हैं. यह एक संकेत है कि भगवान कल्कि का आगमन निकट है." उन्होंने इसे प्रेम और श्रद्धा से मंदिर में स्थापित करने की बात कही.

लोगों की आस्था और भीड़
इस घटना के बाद से मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ गई है. लोग इसे भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि से जोड़कर देख रहे हैं. कई श्रद्धालु इसे चमत्कार मानकर दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में भगवान राम के दरबार के साथ-साथ इस आलू को देखने की उत्सुकता भी लोगों में देखी जा रही है. एक भक्त ने कहा, "यह भगवान की कृपा है कि हमें ऐसे दर्शन मिले. हम इसे कल्कि अवतार का प्रतीक मान रहे हैं."

आलू की आकृतियों को पुजारी ने समझाया  
पुजारी शंकर लाल ने आलू की आकृतियों को विस्तार से समझाया. उनके अनुसार, आलू के एक हिस्से में शेषनाग की पूरी आकृति, दूसरे हिस्से में मत्स्य अवतार और तीसरे हिस्से में मगर की आकृति नजर आ रही है. उन्होंने कहा, "यह सारी आकृतियां भगवान विष्णु के अवतारों से मिलती-जुलती हैं. यह कोई साधारण आलू नहीं, बल्कि दैवीय संकेत है."

Advertisement

मंदिर का महत्व
संभल के तुलसी मानस मंदिर को राम दरबार मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. शंकर कॉलेज चौराहे पर स्थित यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. इस घटना ने मंदिर की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है. होली के रंगों के बीच यह विचित्र आलू श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

बहरहाल, यह घटना लोगों की आस्था और जिज्ञासा का अनोखा संगम बन गई है. जहां कुछ इसे चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे प्राकृतिक संरचना का हिस्सा बता रहे हैं. फिलहाल, पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मंदिर में पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement