उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में 16 वर्षीय रेप पीड़िता की इलाज के दौरान पांचवें दिन मौत हो गई. पीड़िता के साथ बंधक बनाकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. वह लहूलुहान हालत में खेत में मिली थी. इस घटना के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
जानाकारी के अनुसार, लीलापुर थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को खेत में एक किशोरी बंधक और लहूहुहान हालत में मिली थी. उसकी नाक से खून बह रहा था. हाथ और गले को दुपट्टे से बांधा गया था. इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने गांव के युवक पर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि आरोपी युवक बेटी को घसीटते हुए बाजरे के खेत में ले गया. उसके साथ रेप किया और दुपट्टे से उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद उसे मरा समझकर छोड़कर चला गया.
यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडाल से लौट रही लड़की को किया किडनैप... चार युवकों ने नदी के किनारे ले जाकर किया गैंगरेप
बेटी जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच भतीजे ने खेत में जंगली जानवर के होने की आशंका पर शोर मचाया तो परिजन गांव के लोगों के साथ खेत में पहुंचे थे. वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए थे. इसके बाद बेटी को तुरंत अस्पताल ले गए थे.
हालत गंभीर होने पर एसआरएन अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां पीड़िता ने आईसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दूसरे दिन केस दर्ज किया था. घटना के अगले दिन सात अक्टूबर की देर शाम लीलापुर के भागीपुर कमोरा, तेजगढ़ के जंगल में पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया था. गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.