scorecardresearch
 

प्रयागराज में 21 वर्षीय लड़की की मौत हत्या या आत्महत्या? फोन रिकॉर्ड और सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस

प्रयागराज के गंगापार इलाके में एक 21 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका मिला, लेकिन यह मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी लगना बताया गया है, लेकिन परिवार आत्महत्या से इनकार कर रहा है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू की है. अब मृतका के फोन रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स (CDR) की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)
मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

UP News: प्रयागराज के गंगापार इलाके में 21 साल की लड़की की मौत की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है, वहीं परिवार अभी भी मानने को तैयार नहीं कि बेटी ने सुसाइड किया है. हालांकि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस इस मामले में कई लोगों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है. घटना के हर पहलू की जांच हो रही है. परिवार की मांग पर अब पुलिस युवती के फोन के जरिए घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश में है.

Advertisement

दरअसल, गंगापार इलाके में 21 साल की युवती का शव पेड़ से लटका मिला था. इस घटना के कई दिन बाद भी हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत हैंगिंग आई है. मृतक लड़की प्रयागराज के मऊआइमा थाना इलाके के बेनीपुर हासिमपुर गांव की रहने वाली थी. पुलिस अब युवती के मोबाइल के जरिए घटना की तह तक पहुंचने में लगी है.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर केंद्रीय विद्यालय की टीचर ने की आत्महत्या, डॉक्टर पति और ससुर गिरफ्तार

हालांकि परिवार के मुताबिक, उस दिन के फोन रिकॉर्ड में कुछ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अब पुलिस सीडीआर के जरिए जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि घटना से पहले और घटना वाले दिन क्या युवती के फोन पर किसी का कॉल आया या युवती ने किसी को कॉल किया था. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिस दिन मृतका घर से निकली थी, वह अपने साथ मोबाइल नहीं ले गई थी. 

Advertisement

प्रयागराज सोराव थाना प्रभारी राधे कृष्ण के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटना स्थल और आरोपियों के बयान को साक्ष्य के रूप में तैयार किया जा रहा है. मृतका के मोबाइल की जांच चल रही है. हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी और मृतका का परिवार आत्महत्या की बात से इनकार कर रहा है. मृतका के भाई का कहना है कि जो घर के रास्ते को भी ठीक से नहीं जानती हो, वह 7 किलोमीटर दूर जाकर आत्महत्या क्यों करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement