scorecardresearch
 

आलोक मौर्य को मिल सकती है बड़ी राहत, SDM ज्योति के साथ हुआ समझौता!

एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में पति आलोक ने अपनी शिकायतों को वापस ले लिया है. जांच कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में इस मामले को खत्म करने की सिफारिश कर दी है. ज्योति मौर्य ने भी आलोक के खिलाफ धूमनगंज थाने में दर्ज कराई थी. अब उस मामले को भी वापस कराने की बात चल रही है.

Advertisement
X
एसडीएम ज्योति और आलोक मौर्य.
एसडीएम ज्योति और आलोक मौर्य.

प्रयागराज के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया था जब पति आलोक ने अपनी शिकायतों को वापस ले लिया था. इससे चल रही जांच की फाइल अब लगभग बंद होती दिखाई दे रही है. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले को खत्म करने की सिफारिश भी कर दी है. फाइल बंद होने के बाद दोनों को बड़ी राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच गुपचुप तरीके से समझौता हो गया है.

Advertisement

वहीं, इस मामले में ज्योति मौर्य ने भी आलोक के खिलाफ धूमनगंज थाने में दर्ज कराई थी. अब उस मामले को भी वापस कराने की बात चल रही है. बता दें कि आलोक मौर्य ने एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी. आरोप लगाया था कि ज्योति ने एसडीएम बनने के बाद गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

इसी के साथ आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच भी कराने के लिए कमिश्नर को कहा गया था. जिसमें कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई. जांच कमेटी ने आलोक मौर्य से आरोपों को साबित करने के लिए साक्ष्य मांगा था. आलोक मौर्या ने इसके लिए 20 दिनों का वक्त मांगा था. लेकिन आलोक मौर्य ने 28 अगस्त को साक्ष्य की बजाय कहानी में नया मोड़ ला दिया और जांच कमेटी से अपनी शिकायत वापस ले ली.

Advertisement

आलोक मौर्य की शिकायत वापस लेने के बाद इस मामले को खत्म करने की रिपोर्ट अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद ने दे दी है. अब जो भी होगा वो दिशा निर्देशानुसार होगा.

हालांकि, दोनों के तलाक का मामला भी कोर्ट में लंबित है. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी सन 2010 में हुई थी और 2015 में ज्योति एसडीएम पद के लिए चयनित की गई थीं. ज्योति और आलोक की दो जुड़वा बेटियां भी हैं.

अब आलोक की शिकायत वापस लेने के बाद दोनों लोगों को राहत के आसार नजर तो आने लगे हैं. बता दें, इस प्रकरण की आंच पूरे देश में फैली थी सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों को खूब ट्रोल किया. रील्स बनीं और कुछ लोगों ने तो कंपीटीटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रही अपनी पत्नियों को वापस भी बुला लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement