scorecardresearch
 

Prayagraj: अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित पुलिस के हत्थे चढ़ा, शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह सुरक्षा में रहता था हिस्ट्रीशीटर

Prayagraj News: बल्ली पंडित हिस्ट्रीशीटर है और अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह सुरक्षा में रहता था. उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बल्ली पंडित से मुलाकात भी की थी, जिसका एक वीडियो सामने आया था.  

Advertisement
X
बल्ली पंडित और अतीक अहमद (फ़ाइल फोटो)
बल्ली पंडित और अतीक अहमद (फ़ाइल फोटो)

यूपी की प्रयागराज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गैंग के शूटर और फरार चल रही शाइस्ता परवीन के खास गुर्गे बल्ली पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. बल्ली पंडित हिस्ट्रीशीटर है और अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह सुरक्षा में रहता था. उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बल्ली पंडित से मुलाकात भी की थी, जिसका एक वीडियो सामने आया था.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बल्ली पंडित की गिरफ्तारी खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया से हुई है. उमेश पाल हत्याकांड से पहले शाइस्ता बल्ली के घर भी गई थी. ऐसे में अब बल्ली पंडित से प्रयागराज पुलिस फरार शाइस्ता परवीन को लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही बल्ली से पूछताछ के बाद शाइस्ता के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम छापेमारी भी करने वाली है. 

पकड़ा गया बल्ली पंडित अतीक गैंग का शार्प शूटर रह चुका है. उसपर कई मुकदमे दर्ज हैं. सूत्रों की मानें तो वह झोले में बम भरकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. खुल्दाबाद इलाके से पुलिस ने झोले में रखे 10 बम के साथ उसे गिरफ्तार किया है. 

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरा प्लान बनाया फिर हिस्ट्रीशीटर बल्ली पंडित को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गईं. फिलहाल, गिरफ्त में आए बल्ली पण्डित से पूछताछ जारी है. उसके पकड़े जाने के बाद शाइस्ता परवीन के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. 

Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बालू कारोबारी से 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने का केस भी बल्ली के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में दर्ज हुआ है. बल्ली उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. 

बल्ली के खिलाफ प्रयागराज के कई थानों में संगीन धाराओं में 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 2002 और 2005 में शहर पश्चिमी से पूर्व विधायक रहे राजू पाल पर भी हमला करने के आरोप में बल्ली पंडित जेल जा चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement