scorecardresearch
 

'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, जल्द ही बुझ जाएगा', प्रयागराज हत्याकांड पर बोले BJP MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह

BJP MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 6 साल में योगी सरकार ने माफिया के खिलाफ बहुत काम किया है. अतीक अहमद की तरफ से कब्जाई गई करीब 1300 करोड़ से अधिक जमीन को खाली करवाई गई और उस पर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अन्य जगहों पर कार्रवाई भी हो रही है. 

Advertisement
X
हत्याकांड में मृत उमेश पाल की मां को सांत्वना देने पहुंचे MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह.
हत्याकांड में मृत उमेश पाल की मां को सांत्वना देने पहुंचे MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह.

प्रयागराज में बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को हत्याकांड में मारे गए उमेश पाल के घर परिजनों से मिलने पहुंचे. बीजेपी विधायक ने घर पहुंचकर मृतक की बुजुर्ग मां को ढांढस बंधाया, तो वहीं उमेश की पत्नी और अन्य करीबियों से एक बंद कमरे में मुलाकात भी की. प्रयागराज पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मृतक उमेश पाल की पत्नी और घरवालों से पूरी घटना पूछी और दुख जताया.

Advertisement

इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. मीडिया से बातचीत में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, ''दीए में तेल खत्म होता है तो वो ऐसे ही फड़फड़ाता है.'' सपा पर आरोप लगा कर कहा, 'बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए.' उन्होंने माफिया को भी चेतावनी दी कि दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है और जल्द ही बुझ जाता है...'

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने Aajtak से बातचीत में कहा, मैं यहां का स्थानीय विधायक हूं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके परिवार से मिलने आया हूं. पूरी सरकार का संदेश है. सरकार उमेश पाल के परिवार के साथ है. उनके परिवार से मेरा संबंध रहा है. मैं मिलता रहा हूं.

मैं उनसे (उमेश पाल के परिजनों) बस एक चीज कहकर आया हूं कि अब क्या कार्रवाई होनी है, कैसे होनी है? इसकी चिंता चिंता ना करें. मुख्यमंत्री सदन में खुद कह चुके हैं कि ऐसे माफिया को मिट्टी में मिला कर रहेंगे और हमारे मुख्यमंत्री की कथनी करनी में अंतर नहीं होता. सिर्फ अब इंतजार करें. 

Advertisement

BJP MLA ने आगे कहा, 6 साल में माफिया के खिलाफ बहुत काम किया है. अतीक अहमद की तरफ से कब्जाई गई करीब 1300 करोड़ से अधिक जमीन को खाली करवाई गई और उस पर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अन्य जगहों पर कार्रवाई भी हो रही है. 

मैंने अपने चुनाव में कहा था कि हमने प्रयागराज से 80 फीसदी माफियागिरी हटा दी है. 20 परसेंट बच गए हैं. उन 20 परसेंट में भी इन लोगों ने बड़ा दुस्साहस किया है, और जब फन उठाया है तो उस फन को कुचलना भी योगी सरकार को आता है. सरकार हर चुनौती से निपटना जानती है. मगर कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की अच्छी रहे और हर व्यक्ति सुरक्षित रहे, यह बीजेपी का संकल्प है. 

सपा विधायक पूजा पाल को घेरा  

इसके अलावा सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल पर जमकर हमला बोला. BJP MLA ने कहा, पूजा पाल सम्मानित विधायक हैं. मगर वह राजू पाल हत्याकांड में गवाही नहीं दे रही हैं. उनसे पूछा जाए कि पति (राजू पाल) तो आपके थे, फिर आपने गवाही देने से इनकार क्यों कर दिया? वह गवाही क्यों नहीं दे रही हैं? इसका जवाब पूजा पाल को देना पड़ेगा और यह भी जवाब देना पड़ेगा कि जिस समाजवादी पार्टी  से अतीक अहमद स्वयं सांसद रहा है, आप भी उस पार्टी में क्यों हैं?

Advertisement

उमेश पाल जी आज नहीं हैं. लेकिन मेरी जानकारी में ऐसा कभी नहीं हुआ. कारण एक ही हो सकता है. प्रयागराज का पूरा पाल समाज समझता है और वह समाज खुलकर कहता है कि जिसने हत्या की, जिस पार्टी ने अतीक अहमद को संरक्षण दिया था और वहीं से सांसद था, आप उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गईं. वहीं से आप टिकट मांग रही हैं, इसलिए हम सभी लोगों ने उनसे रिश्ता काटा था. 

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

बता दें कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने धूमनगंज थाने में बाहुबली अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. उल्लेखनीय है कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक थे और साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी. उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है. 

 

Advertisement
Advertisement