scorecardresearch
 

प्रयागराजः जिस B.Tech स्टूडेंट लारेब हाशमी ने चापड़ से काटी बस कंडक्टर की गर्दन, क्या बोले उसके प्रिंसिपल?

Prayagraj News: बस कंडक्टर पर हमला करने वाले स्टूडेंट के प्रिंसिपल ने कहा कि लारेब हाशमी ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है, यह सोचा नहीं था. उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के बाकी छात्रों के मन में डर बैठ गया है. उनका कहना है कि हमारे माता-पिता अब हमें कॉलेज आने से मना कर रहे हैं.

Advertisement
X
बस कंडक्टर पर हमला करने वाला बीटेक स्टूडेंट लारैब हाशमी
बस कंडक्टर पर हमला करने वाला बीटेक स्टूडेंट लारैब हाशमी

यूपी के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया. इस हमले में बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके गले और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं. फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने हमलावर बीटेक स्टूडेंट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मामले में उसके कॉलेज के प्रिंसिपल का बयान सामने आया है. 

Advertisement

बता दें कि कंडक्टर पर हमला करने वाली की पहचान लारेब हाशमी के रूप में हुई है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान हाशमी के पैर में गोली लगी है. उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाथ पर चापड़ से वार किया था. फिर बस से उतरकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली थी. अपने वीडियो में उसने कंडक्टर पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया. जबकि, पूरा विवाद टिकट के पैसों को लेकर हुआ था. इसी कारण उसकी चलती बस में कंडक्टर से कहासुनी हुई थी. 

बीटेक स्टूडेंट के प्रिंसिपल ने क्या कहा?

लारेब हाशमी एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. इस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एचपी शुक्ला ने लारैब हाशमी के बारे में 'आज तक' से बातचीत की है. इसमें उन्होंने कहा- 'हाशमी शांत छात्र था. वह क्लास में पीछे बैठा करता था. सवालों के जवाब नहीं देता था. ज्यादा किसी से बात भी नहीं करता था.

Advertisement

प्रिंसिपल ने आगे बताया कि छात्र लारेब हाशमी ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है, यह सोचा नहीं जा सकता था. उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. 

वहीं, इस घटना के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के बाकी छात्रों के मन में डर बैठ गया है. उनका कहना है कि हमारे माता-पिता अब हमें कॉलेज आने से मना कर रहे हैं. उन्हें हमारी सेफ्टी की चिंता है. जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
 
हमला करने के बाद लारैब हाशमी ने क्या कहा? 

हमला करने के बाद लारेब हाशमी ने खुद का वीडियो जारी किया. जिसमें हाशमी चलते हुए कहता है- वो (कंडक्टर) मुसलमानों को गाली दे रहा था… मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही, हम उसे मार देंगे. लाशों के ढेर लगा देंगे. इस दौरान वो देश के पीएम और यूपी के सीएम का नाम लेता है. साथ ही बार-बार मजहबी नारे लगाता है. 

किस बात को लेकर हुआ था विवाद? 

बता दें कि लारेब का टिकट के पैसे को लेकर बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से विवाद हुआ था. इसी के चलते उसने चापड़ से कंडक्टर पर हमला कर दिया. जब पुलिस लारेब के पास से चापड़ बरामद करने के लिए गई तब उसने कथित तौर पर फायरिंग कर दी. फिर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें लारैब के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की विवेचना की जा रही है. मामला काफी गंभीर है, इसलिए पुलिस भी बेहद सतर्क है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement