माफिया अतीक अहमद के बेटे बाल सुधार गृह से रिहा चुके हैं. कल (9 अक्टूबर) देर शाम एहज़म और अबान को अतीक की बहन के हाथों सौंपा गया. एहज़म और अबान की रिहाई पर प्रयागराज के हटवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे माफिया के बेटों की रिहाई पर लोगों ने नारेबाजी की और पटाखे फोड़े. दर्जनों युवक बाइक से अतीक के बेटों की कार के पीछे चल रहे थे.
बता दें कि बीते दिन ही प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे की रिहाई हुई है. एहज़म और अबान की कस्टडी परवीन अहमद को मिली है. परवीन अतीक की बहन है. जैसे ही बाल सुधार गृह से एहज़म और अबान की गाड़ी हटवा इलाके पहुंची कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया. इस बीच किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जहां से यह वायरल हो गया है. वीडियो पर कोई लिख रहा है- 'शेर इज बैक' तो कोई सुल्तान फिल्म के गाने पर रील बना रहा है.
एहज़म और अबान के छूटने पर पटाखे फोड़े गए
बताया जा रहा है कि हटवा गांव की सड़कों पर एहज़म और अबान के छूटने पर पटाखे फोड़े गए. दोनों के काफिले में कुछ लोग घोड़े दौड़ाते भी नजर आए. हटवा इलाके पहुंचते ही अजहम और अबान की कार के पीछे लंबा काफिला दिखाई पड़ा. काफिले के साथ पुलिस की जीप भी थी.
माफिया के बेटों की रिहाई के बाद यह काफिला बिल्कुल वैसे ही निकला जैसे कभी अतीक का निकलता था. काफिले में दो पहिया वाहन भी भारी संख्या में नजर आए. वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फिलहाल, इसपर पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाल सुधार गृह में थे दोनों
गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और उनके सरकारी गनर शूटआउट केस में अतीक अहमद की पूरी फैमिली को नामजद कर दिया गया था. इसके बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई थी. वहीं, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों एहज़म और अबान को धूमनगंज पुलिस ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल सुधार गृह राजरूपपुर में दाखिल कर दिया था. तभी से दोनों लड़के बाल सुधार गृह में ही रह रहे थे.
उनकी कस्टडी को लेकर अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही अतीक के दोनों बेटों की रिहाई हुई है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी CWC ने दोनों बेटों की रिहाई का आदेश जारी किया और उन्हें बुआ परवीन को सौंप दिया गया. अतीक का चौथा बेटा एहज़म 5 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पूरी कर बालिग हुआ है.
अतीक अहमद के बेटों की रिहाई के वक्त बाल संरक्षण गृह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार और धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य भी मौजूद थे. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बुआ परवीन को दोनों बच्चों की कस्टडी सौंपी.