Icc World Cup 2023 को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लोग भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी स्कूली बच्चे विश्व कप को लेकर उत्साहित नजर आए. बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर चियर्स किया और कहा कि विश्व कप का ताज भारतीय टीम के सिर पर सजेगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल 19 नवंबर को होने जा रहे विश्व कप फाइनल क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. लोगों में क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है. संगम नगरी प्रयागराज में स्कूली छात्रों ने भारतीय टीम की जीत के लिए चियर्स किया और वर्ल्ड कप भारत ही जीते, इसके लिए कामना की.
बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर खिलाड़ियों की तश्वीर हाथ रखी थी. इस मौके पर छात्रा मान्या शर्मा, सत्यम यादव, रिया पांडेय ने कहा कि हमारी टीम ही मैच जीतेगी.
छात्रों ने कहा कि कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप (icc world cup 2023) जरूर जीतेगी. सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे. जिस तरह से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है, उससे साफ है कि भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी अंतर से हराएगा और वर्ल्ड कप लाएगा.
कोहली और शामी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
बच्चों का कहना है कि icc world cup 2023 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली फिर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहीं गेंदबाज मोहम्मद शामी एक बार फिर अपना जादू दिखाते हुए विकेट लेकर रिकॉर्ड कायम करेंगे. फाइनल मुकाबले में सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देंगे और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.