प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में माघ मेले और संगम स्नान के दौरान महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलते समय चोरी-छिपे खींचे गए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
डीआईजी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. खासकर, ऐसे वीडियो और फोटो को अपलोड करने, बेचने और खरीदने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टेक्निकल टीम टेलीग्राम चैनलों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चिह्नित कर रही है, जहां यह आपत्तिजनक सामग्री बेची जा रही है.
यह भी पढ़ें: आजतक की खबर का असर, महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो बेच रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन
इस मामले में प्रयागराज पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कंपनियों से भी मदद ले रही है, ताकि इन अकाउंट्स को मैनेज करने वालों तक पहुंचा जा सके. डीआईजी ने साफ कहा है कि बिना अनुमति किसी की निजी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना गंभीर अपराध है, और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
इन फोटो और वीडियो को खरीदने वालों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जाएगा. टेलीग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इन वीडियो को खरीदने वालों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी वैभव कृष्ण ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल इंटेलिजेंस और डिजिटल सर्विलांस का इस्तेमाल किया जा रहा है. जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी.