scorecardresearch
 

प्रयागराज एक्सप्रेस में 11 बोतल शराब और 1.28 लाख कैश के साथ पकड़े गए दो टीटीई, DRM ने किया सस्पेंड

दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीटीई के बैग से शराब और कैश मिला. इसके बाद विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर डीआरएम ने दोनों टीटीई को सस्पेंड कर दिया. अब आगे दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.

Advertisement
X
प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा. (Representational image)
प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा. (Representational image)

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीटीई के पास शराब की बोतलें और कैश मिला. इसको लेकर टीटीई से पूछताछ की गई और छोड़ दिया गया. पूछताछ की रिपोर्ट पूरी तरह गुप्त रखी गई थी. इसके बाद देर शाम डीआरएम ने दोनों टीटीई के खिलाफ एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रेलवे के डीआरएम ने जिन दो टीटीई को सस्पेंड किया है, उनमें आरके यादव और राम लखन शामिल हैं. दोनों की ड्यूटी प्रयागराज एक्सप्रेस में थी. विजिलेंस टीम की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक, दोनों टीटीई के खिलाफ डीआरएम की तरफ से निलंबन की कार्रवाई की गई है. अब आगे विजिलेंस क्या रिपोर्ट करती है, उसके हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली से प्रयागराज आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई के खिलाफ शिकायतें मिली थीं. इसके आधार पर विजिलेंस की टीम दिल्ली से चलकर उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी, तभी टीम को शराब और कैश की भनक लग गई. जब ट्रेन प्रयागराज पहुंची तो पहले से खड़ी टीम ने दोनों टीटीई को पकड़ लिया और उनके बैग की तलाशी ली. इस दौरान टीटीई के बैग से 1 लाख 28 हजार रुपये कैश मिले और 11 शराब की बोतलें भी बरामद हुईं.

Advertisement

सस्पेंड किए गए टीटीई पर लगे ये गंभीर आरोप

आरोप है कि टीटीई यात्रियों की डिमांड पर उनको महंगे दामों में शराब उपलब्ध कराते थे. विजिलेंस की टीम दिल्ली से ही दोनों के पीछे लगी थी. फिलहाल दोनों टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है. अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement