scorecardresearch
 

BSP में शामिल होगा माफिया अतीक अहमद का परिवार, पत्नी को मिल सकता है महापौर का टिकट

माफिया अतीक अहमद का परिवार मायावती की पार्टी बसपा में शामिल होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल होने जा रहे बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पार्टी की सदस्यता लेंगी. बताया जा रहा है कि बीएसपी शाइस्ता को मेयर पद के लिए उम्मीदवार भी बना सकती है.

Advertisement
X
BSP में शामिल होगा अतीक अहमद का परिवार.
BSP में शामिल होगा अतीक अहमद का परिवार.

बाहुबली नेता व पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का परिवार अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को छोड़कर मायावती की पार्टी बसपा में शामिल होने जा रहा है. कल 5 जनवरी को होने वाले बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक अहमद की पत्नी बीएसपी की सदस्यता लेंगी. 

Advertisement

इसी के साथ होने वाले नगर निकाय के चुनाव में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा मेयर पद का प्रत्याशी भी बना सकती है. मंच से इसका ऐलान कल यानी 5 जनवरी को किया जा सकता है.

ओवैसी की पार्टी छोड़ BSP में शामिल होगा माफिया अतीक अहमद का परिवार, मिल सकता है महापौर का टिकट

बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन कल पटेल संस्थान में होना है, इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कल इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के कई कोऑर्डिनेटर शामिल होंगे. इसी कार्यकर्ता सम्मेलन में माफिया अतीक अहमद का परिवार बसपा में शामिल होगा. बता दें कि अतीक अहमद इस वक्त गुजरात के साबरमती जेल में बंद है.

अभी तक ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़ा था परिवार

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बसपा के पूर्व जिला संयोजक अमरनाथ निडर ने कहा कि इस सम्मेलन में बड़ा ऐलान हो सकता है, लेकिन अमरनाथ ने खुलकर इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस कार्यक्रम के दौरान माफिया अतीक अहमद का परिवार बसपा में शामिल हो जाएगा. बता दें कि अभी तक यह परिवार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़ा था.

Advertisement

अतीक अहमद पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का चल रहा केस

बता दें कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की बीते दिनों लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई थी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद ने चिल्लाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. उसने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार हैं.

अतीक अहमद के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे थे. बाहुबली नेता अतीक अहमद को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के लिए ही अतीक अहमद को साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था.

Advertisement
Advertisement