प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. महाकुंभ के लिए राज्य सरकार और प्रशासन ने किस तरह की व्यवस्था की है. इस पर आजतक के धर्म संसद के दौरान अमृत अभिजात (प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग) ने विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह महाकुंभ के आयोजन के लिए इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण का ध्यान रखने हुए प्लास्टिक के जीरो इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है.
4000 से ज्यादा कैमरे लगाए गए
अमृत अभिजात ने बताया कि महाकुंभ में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. तकनीक की मदद से यहां होने वाली तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 4 हजार से अधिक कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही कदम-कदम पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
प्रधान सचिव ने महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में कहा कि इस बार कुंभ में AI की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर महाकुंभ के क्षेत्र में एक बल्ब भी खराब होता है, तो उसकी सूचना कंट्रोल को AI के जरिए मिल जाएगी.
'सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है'
महाकुंभ के दौरान डिजिटल ठग भी सक्रिय हो गए हैं और लोगों को झांसा देकर उनसे बुकिंग के नाम पर पैसा लूट ले रहे हैं. इस पर अमृत अभिजात ने बताया कि फर्जीवाड़ा पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. जांच के दौरान ऐसे कई गिरोहों को पकड़ा गया है, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे और लोगों को झांसा देकर पैसा हड़प लेते थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर बारीकी से नजर रख रही है, साथ ही टीम फर्जी वेबसाइटों को भी ट्रैक कर के ब्लॉक करने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.
देश और विदेश के कई शिक्षाविद आ रहे हैं
इस बार के महाकुंभ में देश-विदेश के कई शैक्षिक संस्थानों के छात्र और रिसर्चर भी अध्ययन करने के लिए आ रहे हैं. अमृत अभिजात ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि क्योटो यूनिवर्सिटी, हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत विदेश के कई शिक्षाविद आ रहे हैं, जो अपना रिसर्च करेंगे और लोगों को इस भव्य आयोजन के बारे में बताएंगे. महाकुंभ में भाग लेने देश के सभी IIT और IIM आ रहे हैं. ये सभी महाकुंभ के दौरान अनुसंधान करेंगे और नई जानकारी हासिल करेंगे.
लोगों के ठहरने का विशेष रूप से ध्यान रखा गया
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में लोग आएंगे, सर्दी के मौसम में लोगों को दिक्कत नहीं हो और वहां ठहरने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं. अमृत अभिजात ने बताया कि यहां लोगों के ठहरने के लिए टेंट और रैन बसेरा बनाया गया है. कुंभ में काम करने वाले लोगों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. जितने लोग इस व्यवस्था में शामिल हैं, उनका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.