scorecardresearch
 

महाकुंभ में बना एक और रिकॉर्ड, प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब तक उतरे 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन

महाकुंभ में प्राइवेट जेट और चार्टर्ड प्लेन का भी रिकॉर्ड बन रहा है. जानकारी के अनुसार महाकुंभ के दौरान अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट उतर चुके हैं, जो कि अपने में एक रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन का भी बना रिकॉर्ड
प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन का भी बना रिकॉर्ड

प्रयागराज का महाकुंभ सिर्फ ऐसे आस्था रखने वालों का महासमागम नहीं है जो सिर पर गठरी लिए कई- कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंचते हैं और स्नान कर घर वापस लौट जाते हैं. बल्कि महाकुंभ देश और दुनिया के धनी और सामर्थ्यवान लोगों को भी अपनी ओर खींच रहा है, जो अपने प्राइवेट जेट या चार्टर्ड से महाकुंभ पहुंच रहे हैं.

Advertisement

प्रयागराज एयरपोर्ट पर हर दिन इतने चार्टर्ड और प्राइवेट जेट आ रहे हैं कि इनकी भीड़ लग गई है. सिर्फ गाड़ियों और वाहनों की पार्किंग में मुश्किल नहीं है, बल्कि एयरपोर्ट पर इन प्राइवेट जेट और चार्टर्ड के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है.

महाकुंभ के दौरान अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट उतर चके हैं 

11 फरवरी को सबसे ज्यादा 71 चार्टर्ड फ्लाइट प्रयागराज उतरे थे, जो अब तक का रिकॉर्ड है. यहां 8 फरवरी के बाद प्रतिदिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन उतर रहे हैं।. अब तक कुल 650 चार्टर्ड फ्लाइट यहां उतर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, संगम में स्नान करने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, देखें

देश के बड़े उद्योगपति राजनेता

सेलिब्रिटी, विदेशी राजनयिक और फिल्म व मनोरंजन से ताल्लुक रखने वाले हजारों लोग चार्टर्ड से आकर महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. वहीं, अभी भी लगातार ऐसे समर्थवान लोगों का आना जारी है. चार्टर्ड के अलावा स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया के रेगुलर फ्लाइट्स भी लगभग 300 की  संख्या में प्रति हफ्ते उतर रहे हैं.

Advertisement

14 फरवरी को महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 50 करोड़ को पार कर चुकी है. ऐसे में चाहे अपनी गाड़ियों से आने वालों की भीड़ हो, ट्रेनों से आने वालों की भीड़ हो या फिर फ्लाइट से आने वालों की भीड हो सबने एक रिकॉर्ड बना दिया है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में जितने लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, उतने प्रयागराज में आम दिनों में एक महीने में इतने लोग नहीं उतरते. ऐसे में यह भी अपने में एक रिकॉर्ड है. प्रयागराज फिलहाल देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल हो गया है. जहां इस वक्त सबसे ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन पहुंच रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement