उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर कहा कि जिनके मन में भारत और भारतीयता के प्रति, भारत की सनातन परंपरा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो यहां पर आएं, लेकिन अगर कोई कुत्सित मानसिकता के साथ यहां आता है तो मुझे लगता है कि उसकी भावनाओं को भी अच्छा नहीं लगेगा और उसके साथ अन्य तरीके से भी व्यवहार हो सकता है. इसलिए वैसे लोग न भी आएं तो अच्छा है, लेकिन श्रद्धा के साथ आने वाला हर व्यक्ति प्रयागराज आए.
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर आजतक के कार्यक्रम 'धर्मसंसद' में पूछे गए सवाल पर कहा, "जो अपने को भारतीय मानता है. भारतीय सनातन परंपरा पर श्रद्धा का भाव रखता है. बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने किसी कालकंड में किसी दबाव में आकर उनके पूर्वजों ने उपासना विधि के रूप में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वे भारत की परंपरा पर आज भी गौरव की अनुभूति करते हैं. अपने गौत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं. पर्व और त्योहारों में उनकी भागेदारी उसी रूप में होती है. वो लोग अगर परंपरागत रूप से संगम में स्नान करके ने आते हैं तो कोई बुराई नहीं है. उनका स्वागत है. वो लोग आएं. कहीं कोई समस्या नहीं. लेकिन अगर कोई ये कहने आएगा कि ये भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे. मुझे लगता है कि उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है."
महाकुंभ में जाति-पंथ की दीवारें खत्म हो जाती हैं: सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, "महाकुंभ में कोई भी आ सकता है. महाकुंभ ऐसी जगह है, जहां जाति-पंथ की दीवारें समाप्त हो जाती हैं. जहां किसी प्रकार के भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं होता है. महाकुंभ के बारे में मान्यता है कि ये वसुधैव कुटुम्बकम का एक वृहद और विराट रूप देखने को आपको मिलेगा. एक स्थान पर इतने बड़े पैमाने पर छोटी से अवधि के दौरान देश-दुनिया से कोटि-कोटि श्रद्धावान इकट्ठे होंगे. उसमें कोई किसी के साथ भेदभाव नहीं है."
सीएम योगी ने मॉरिशस के PM का किया जिक्र
सीएम योगी ने भारत-मॉरिशस संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां के लोगों ने गंगा तालाब के जरिये गंगा की स्मृति संजोकर रखी है. उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उनसे संगम में डुबकी लगाने का आग्रह किया था. वह हमारा आग्रह स्वीकार कर प्रयागराज पहुंचे और 450 लोगों के साथ डुबकी भी लगाई. उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी की डबल इंजन सरकार इस आयोजन को भव्य-दिव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर रही है.