प्रयागराज और वाराणसी में चल रहे महाकुंभ के दौरान जहां मेहनतकश लोग रोजगार से करोड़ों की कमाई कर रहे थे, वहीं चोरों और उठाईगीरों ने भी इस भीड़ का फायदा उठाया. इसका खुलासा तब हुआ जब वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RPF की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को 90 महंगे एंड्रॉयड फोन के साथ धर दबोचा. इन चोरी के फोन की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है.
वाराणसी कैंट जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बिहार के महराजगंज का निवासी रवि कुमार उर्फ गोलू चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. संदिग्ध हालत में पकड़े गए इस युवक के पास से महिला बैग और पिट्ठू बैग में छिपाए गए 90 महंगे मोबाइल और 1950 रुपए नगद बरामद हुए. पूछताछ में उसने कबूल किया कि ये फोन प्रयागराज और वाराणसी से चुराए गए थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है ताकि उनके असली मालिकों का पता लग सके. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है.
पुलिस का मानना है कि महाकुंभ के दौरान ऐसी चोरी की घटनाएं संगठित तरीके से अंजाम दी गई होंगी.
पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या यह चोरी का सिलसिला महाकुंभ में आए लोगों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश का हिस्सा था.
बरामद फोन की कीमत 60 लाख रुपए होने से यह मामला और गंभीर हो गया है. प्रशासन ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के संकेत दिए हैं.