scorecardresearch
 

फोन लूटने के लिए करता था पत्थरबाजी, प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले को पुलिस और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने पथराव की बात कबूल ली है.

Advertisement
X
सीमांचल एक्सप्रेस में पथराव करने वाला गिरफ्तार आरोपी
सीमांचल एक्सप्रेस में पथराव करने वाला गिरफ्तार आरोपी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले संदिग्ध युवक को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. ये गिरफ्तारी जीआरपी पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है. युवक ने पूछताछ में ट्रेन में पत्थर फेंकने की बात मान ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तिरुपति इफेक्ट: अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में, प्रयागराज-मथुरा में हुए बदलाव

फोन चुराने के लिए करता था पत्थरबाजी

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में पत्थर फेंकने वाले गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद शमीम है और वह राजापुर उचवागढ़ी कैंट थाना क्षेत्र प्रयागराज का रहने वाला है. कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि उस दिन मोबाइल लूटने के लिए योजना बनाई थी और चलती ट्रेन में स्लीपर कोच में पत्थर फेंका था. उसने कहा कि वह ऐसा इसलिए करता था कि क्योंकि पत्थर फेंकने से यात्री का मोबाइल गिर जाता था. जिसके बाद उसे वो उठा लेता था. 

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जीआरपी थाने में छह मुकदमे दर्ज भी हैं. ये मुकदमे रेलवे एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज हैं. आरोपी को आरपीएफ पोस्ट कमांडर शिवकुमार सिंह और जीआरपी थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है और लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: महाकुंभ से पहले इस ऐतिहासिक इमारत को होगा रिनोवेशन, ब्रिटिशकाल से जुड़ा है इतिहास

23 सितंबर को किया था पथराव

जानकारी के मुताबिक मामला 23 सितंबर का है. ट्रेन नंबर 12488, सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था. जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया था. इसके बाद इस मामले में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था और संदिग्ध आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, गुरुवार को जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement