scorecardresearch
 

प्रयागराज हत्याकांड: '...क्या यही रामराज्य है?', यूपी सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरेआम बंदूकें चलना, बम चलना ही रामराज्य है. वहीं इसको लेकर सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी ने पोषित किया और उसे विधायक-सांसद बनवाया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के मर्डर को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. अखिलेश ने पूछा कि क्या प्रयागराज में इस तरह गोली, तमंचा और बम चलना ही जीरो टॉलरेंस है? 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, "यूपी में इस तरह गोली चलना, बम चलना, गैंगवार की तरह दिखाई देना, ये सरकार पूरी तरह असफल हुई है. सरकार के कानून व्यवस्था संभालने की कोई सीमा नहीं बची. ये जो जीरो टॉलरेंस कहते हैं. क्या गोली चलना जीरो टॉलरेंस है, बम चलना जीरो टॉलरेंस है क्या. मुख्य गवाह की हत्या हो जाना, वो अधिवक्ता है. जीरो टॉलरेंस है क्या?"  

अखिलेश ने गवर्नेंस मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा, "जो सुरक्षा में लगे थे, उनकी भी जान चली जाना, वो बच सकते थे, लेकिन अस्पताल पहंचने के बाद इलाज नहीं मिलना. ये यूपी का गवर्नेंस मॉडल, ये है राम राज्य जहां खुले आम तमंचे चल रहे हैं, बंदूकें चल रही हैं, बम चल रहे हैं, धुआं उड़ रहा है और सब रिकॉर्डेड हो. वहां मुख्यमंत्री ज्ञान देंगे विकास का. उम्मीद करते हैं कि ऐसे चीजें सामने आएं, पूरी तरीके से इंटेलिजेंस, पुलिस फैलियर है, इसका कोई जिम्मेदार है तो बीजेपी है." 

Advertisement

योगी ने अखिलेश पर बोला हमला

वहीं प्रयागराज हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है और सपा के सहयोग से ही विधायक और सांसद बना. इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है.  

विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं. सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है. ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो. हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement