scorecardresearch
 

प्रयागराज: 10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

प्रयागराज में 10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी को पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है.

Advertisement
X
प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के प्रयागराज में 10 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी को पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई. मासूम आखिरी बार उसी के साथ दिखी थी. 

Advertisement

मालूम हो कि वारदात दो हफ्ते पहले की है जब मासूम घर से निकली थी. लेकिन देर रात होने के बाद भी वापस नहीं लौटी. ऐसे में परिजन उसकी तलाश में जुट गए. अगले दिन ग्रामीणों ने बच्ची का शव धान के खेत में पड़ा देखा. 

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: धान के खेत में मिला 10 साल की बच्ची का खून से लथपथ शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

वारदात की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की तलाश में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपी की पहचान होने के बाद बीती रात जब उसकी घेराबंदी करनी चाही तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

जिसपर पुलिस ने भी जवाब फायरिंग की. इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लग गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुकेश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां उपचार के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Advertisement

डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कुछ दिन पहले मासूम बच्ची का शव धान के खेत में मिला था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. ऐसे में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रेप और हत्या के अलावा पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही आरोपी की तलाश में टीमों का गठन किया था. टीम ने बीते दिन अभियुक्त को एनकाउंटर के बाद दबोच लिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement