केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के चर्चित विधायक वाचस्पति के खिलाफ प्रयागराज में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. वाचस्पति पर माफिया अतीक अहमद गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर मनमाने तरीके से लोगों की जमीन खरीदने-बेचने, गरीबों व ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने, पुलिस में शिकायत करने पर लोगों के घरों पर बमबाजी कराने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोपों में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
प्रयागराज की बारा सुरक्षित सीट से अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) के विधायक वाचस्पति के खिलाफ एफआईआर कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज कमिश्नरेट के धूमनगंज थाने में दर्ज की गई है. विधायक पर पहले भी माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह के लोगों के साथ मिलकर काम करने के आरोप लगते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के करीबी कहे जाने वाले वाचस्पति और माफिया अतीक के गिरोह के करीबियों के खिलाफ यह एफआईआर प्रयागराज के ही पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह निवासी शाह फैसल ने दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: 'पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर मारो', STF पर बरसे UP के मंत्री आशीष पटेल, अनुप्रिया ने भी घेरा
विधायक वाचस्पति पर जमीन कब्जाने का आरोप
फैसल का आरोप है कि माफिया अतीक अहमद के गिरोह से जुड़े फहीम और उदय यादव ने साल 2017 में उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. बाद में धोखे से उनसे कुछ कागजातों पर दस्तखत करा लिए. इसे लेकर वह लगातार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करते रहे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. शिकायत करने पर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी गई और 28 जुलाई, 2022 को उनके घर पर बम से हमला भी कराया गया. शाह फैसल की शिकायत के मुताबिक उनकी जमीन कब्जा करने, मनमाने तरीके से खरीदने-बेचने और उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके घर पर बम से हमला कराने, धमकी देने जैसे मामलों में फहीम और उदय यादव के साथ विधायक वाचस्पति व कुछ अन्य लोग भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए क्या है सरकार का प्लान? अनुप्रिया पटेल ने संसद में बताया
CJM कोर्ट के आदेश पर FIR में 9 आरोपी नामजद
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज नहीं होने पर शाह फैसल ने इलाहाबाद जिला अदालत की ACJM कोर्ट में अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद प्रयागराज पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया. कोर्ट के आदेश पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी के विधायक वाचस्पति के साथ ही माफिया अतीक के गिरोह के लिए काम करने वाले फहीम और उदय यादव, अरविंद कुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार केसरवानी, जैद, जसीम अहमद, अमित कुमार शुक्ला, विकास सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर में विधायक वाचस्पति समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि एक को अज्ञात में रखा गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में बीएनएस की धाराओं 191(2),192,193, 308(3), 319(2), 318(4),316(2), 329(3), 332(c),115(2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
आजतक ने आरोपी विधायक वाचस्पति से बातचीत करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. प्रयागराज पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद कानून के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और सरकार में भी शामिल है. उसकी ओर से आशीष पटेल योगी कैबिनेट में मंत्री हैं. सत्ताधारी गठबंधन में सहयोगी दल के रूप में शामिल अपना दल (एस) के विधायक पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होने पर आने वाले दिनों में विपक्षी पार्टियां इसे मुद्दा बना सकती हैं.