प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही पूर्व माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात छापेमारी की. पुलिस को इनपुट मिला था कि शाइस्ता और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी प्रयागराज में हैं, जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अतीक के करीबियों पर सर्च ऑपरेशन चलाया.
उमेश पाल की हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं. यूपी पुलिस ने इन दोनों पर ही इनाम घोषित किया है. जहां शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है, वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर पांच लाख के इनामी हैं, लेकिन पुलिस अबतक इन दोनों का पता नहीं लगा पाई है.
लेडी डॉन शाइस्ता परवनी और गुड्डू मुस्लिम के बाद साबिर पर कसा शिकंजा, 5 लाख का इनाम घोषित
बीते साल 24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 को गोलीबारी कर दी थी. उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड के कई आरोपी मारे गए
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था. अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज किया था. इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं. शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और अशरफ की बीवी जैनब समेत अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.