scorecardresearch
 

प्रयागराज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्पा सेंटर से युगांडा की महिला समेत 20 गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज के सिविल लाइंस में चल रहे स्पा सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से करीब 20 लोगों को पकड़ा है. जिनमें 13 लड़कियां और 7 लड़के हैं. इनमें एक लड़की युगांडा की भी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के प्रयागराज में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए युगांडा की एक महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (DCP) दीपक भूकर ने बताया कि सिविल लाइंस और महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें सिविल लाइंस बस स्टैंड के पास पी-स्क्वायर मॉल में कई स्पा सेंटरों को निशाना बनाया गया.

Advertisement

पुलिसकर्मियों को देखकर बिल्डिंग में मची अफरा-तफरी

इस स्पा सेंटर को लेकर पुलिस को काई प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं. ऐसे में शनिवार को दिन ढलते ही जैसे ही अंधेरा हुआ, वैसे ही पुलिस ने अपनी टीम क साथ छापेमारी की. एक साथ कई पुलिसकर्मियों को देख पूरे बिल्डिंग में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. 

यह भी पढ़ें: जिस्म पर दुश्मनों के नाम के टैटू, ब्लैकमेलिंग का खेल और एक कत्ल... मुंबई स्पा सेंटर में हुए मर्डर की Inside Story

सभी का कराया गया मेडिकल टेस्ट

डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं. सिविल लाइंस बस अड्डे के पास बनी बिल्डिंग में चल रहे चार स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए कुल 20 लोगों को पकड़ा है. जिसमें 13 लड़कियां और 7 लड़के हैं. इनमें एक लड़की युगांडा की भी है. बिल्डिंग के दूसरे प्लोर पर कई स्पा सेंटर लंबे समय से चल रहे थे. सिविल लाइंस पुलिस को जानकारी मिली कि इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ चार स्पा सेंटरों में छापेमारी की. पकड़े गए सभी लड़के और लड़कियों का प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया है.डीसीपी भूकर ने बताया कि जिले में इस तरह के जीतने भी स्पा सेंटर चल रहे हैं. उन सभी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement