उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (SRN) के एक आर्थो के डॉक्टर ने पार्किंग में खड़ी कार के अंदर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि डॉक्टर ने अपने हाथ पर नियुवेक इंजेक्शन लगाया था. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, मौत के सही वजहों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया केस सुसाइड का ही है.
यह भी पढ़ें: UP: छेड़छाड़ से परेशान होकर इंटर की छात्रा ने कॉलेज में किया आत्महत्या का प्रयास, पिता ने प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप
हरिद्वार के रहने वाले थे डॉक्टर कार्तिकेय
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के रहने वाले डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में अर्थों डिपार्टमेंट में थे. देर रात उनकी नीली रंग की कार स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पार्किंग में खड़ी थी. दूसरे डॉक्टर जब रात में घर जाने के लिए पार्किंग से अपनी कार निकालने पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर कार्तिकेय अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर मृत हालत में पड़े हैं. जिसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी.
सूचना लगते ही मौके पर DCP सिटी सहित शहर के कई पुलिस अफसर और SOG की टीम पहुंच गई. जिसके बाद मृतक डॉक्टर का शव कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कार की तलाशी लेने पर कार की बगल वाली सीट पर नियुवेक नामक इंजेक्शन की खाली शीशी और निडिल रखी थी. जिससे आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर ने खुद ही अपने हाथ मे इंजेक्शन लगाया है. हालांकि उनकी मौत की वजह क्या है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में युवक ने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या की कोशिश, 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित
मौत के वजहों की जांच में जुटी पुलिस
मामले में DCP सिटी अभिषेक भारती ने बताया की डॉक्टर की डेडबॉडी उनकी कार से बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महता का ही है. इसके पीछे कारण क्या है ये जांच के बाद ही पता चलेगा. आपको बता दें कि स्वरूप रानी नेहरू प्रयागराज मंडल का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां प्रयागराज के अलावा दूसरे शहर से मरीज़ आकर इलाज कराते हैं. डॉक्टर कार्तिकेय अर्थों डिपार्टमेंट में थे. उनके साथ के लोगों के मुताबिक ऐसी कोई बात भी नहीं हुई थी, जिससे कि वो ये कदम उठाते.