scorecardresearch
 

प्रयागराज: जेल से भाई को छुड़ाने के लिए चाहिए था पैसा, सफाईकर्मी के बेटे ने कर दी एयरफोर्स इंजीनियर की हत्या, मां-बाप भी गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार उर्फ ​​बाबू ने अपने पिता शिवकुमार और मां सुनीता देवी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की जमानत के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए 51 वर्षीय सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी. 

Advertisement
X
प्रयागराज हत्याकांड: मृतक इंजीनियर (बाएं) और हत्यारोपी सौरभ (दाएं)
प्रयागराज हत्याकांड: मृतक इंजीनियर (बाएं) और हत्यारोपी सौरभ (दाएं)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उच्च सुरक्षा वाले छावनी क्षेत्र में अपने आधिकारिक आवास पर सोते समय भारतीय वायुसेना के एक सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने के दो दिन बाद एक व्यक्ति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार उर्फ ​​बाबू पासी ने अपने पिता शिवकुमार पासी और मां सुनीता देवी के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की जमानत के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए 51 वर्षीय सिविल इंजीनियर एस.एन मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी. 

Advertisement

मामले में प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) (कानून व्यवस्था) डॉ अजय पाल ने बताया कि हत्यारोपी सौरभ का बड़ा भाई हनी उर्फ ​​गौतम एक मर्डर केस में कौशांबी जिला जेल में बंद है. उसकी जमानत के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए सौरभ ने इंजीनियर के घर लूट की प्लानिंग बनाई थी. इसी दौरान उसने गोली मारकर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया. 

एसीपी ने बताया कि सौरभ को मरियाडीह इलाके में भरेथा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक अवैध पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए, जिसमें से एक हत्या में इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि साजिश में शामिल उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

जानिए पूरी कहानी

आपको बता दें कि 29 मार्च की सुबह पुरामुफ्ती स्थित वायुसेना स्टेशन के आवासीय परिसर में एस.एन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुरामुफ्ती थाने में मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के दौरान सौरभ ने बताया कि उसके माता-पिता वायुसेना स्टेशन परिसर में अधिकारियों के लिए घरेलू सहायक के रूप में काम करते थे. 

Advertisement

प्रयागराज एसीपी के मुताबिक, सौरभ के बड़े भाई की अदालत में पेशी के दिन तीनों ने मिश्रा के घर में डकैती की योजना बनाई थी. आरोपी एक पेड़ के सहारे वायुसेना स्टेशन की बाउंड्री फांदकर घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. शोरगुल के कारण जब परिवार के सदस्य जाग गए तो सौरभ ने इंजीनियर पर गोली चला दी और भाग गया. 

पुलिस के अनुसार, 28 मार्च की रात को आरोपी इंजीनियर के घर लूटपाट करने पहुंचा था. उसने इंजीनियर के घर के पीछे लगे दरवाजे का एक हिस्सा काट दिया था. CCTV के तार पहले ही काट चुका था. ऐसे में ड्राइंग रूम में लगे स्क्रीन ब्लैंक हो गए थे. आहट पाकर इंजीनियर एस.एन मिश्रा और उनकी पत्नी वत्सला की नींद खुली. इंजीनियर सामने आए तो आरोपी ने गोली चला दी, जिससे इंजीनियर की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी, उसके मां-पिता को गिरफ्तार किया है. तीनों वारदात में शामिल थे. जांच में सामने आया कि बमरौली के लाल बिहारा के रहने वाले शिवकुमार और उसकी पत्नी सुनीता, दोनों वायुसेना कैंपस के घरों में साफ-सफाई करते थे. इंजीनियर एसएन मिश्रा (सत्य नारायण) के घर भी आते-जाते थे. 

इंजीनियर की हत्या का आरोपी सौरभ एयरफोर्स स्टेशन के पास लगे पेड़ पर चढ़ा था. उसको 9 फीट की दीवार पर लगे तारों में दौड़ रहे करंट के बारे में पता था. पेड़ की एक डाल स्टेशन के अंदर जा रही थी. उसने उसी डाल पर उसने रस्सी बांधी और अंदर उतर गया, फिर हत्या करने के बाद सौरभ उसी रस्सी पर चढ़कर डाल पर आया और रस्सी को खोल लिया. पेड़ के सहारे वह वापस बाहर आ गया और अपने घर पैदल टहलता हुआ चला गया. 

Advertisement

आरोपी के माता और पिता शिवकुमार और सुनीता कैंपस के अंदर ही काम करते थे, इसलिए उन्हें पूरा इलाका ठीक से पता था. सौरभ अपने माता-पिता के साथ घरों की साफ-सफाई के लिए कई बार वायुसेना कैंपस के अंदर आ चुका था. इसलिए वह CCTV में वह बहुत सहज दिख रहा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement