scorecardresearch
 

रास्ते में हत्या, चुनाव न लड़ने देने की साजिश... अतीक की पत्नी को सता रहा ये डर, जाएंगी कोर्ट

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की एक याचिका में उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने की मांग रखी जाएगी. अर्जी में हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच कराने की बात रखी जाएगी. दूसरी अर्जी अरेस्ट स्टे को लेकर दाखिल करने की तैयारी है. अतीक अहमद पर उमेश पाल की हत्या करवाने का आरोप है.

Advertisement
X
पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (फाइल फोटो)
पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (फाइल फोटो)

उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार का नाम सामने आने के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेत्री शाइस्ता परवीन आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में दो याचिका दिखाल कर सकती हैं. एक याचिका में वह हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करेंगी.

Advertisement

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की एक याचिका में उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने की मांग रखी जाएगी. अर्जी में हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच कराने की बात रखी जाएगी. दूसरी अर्जी अरेस्ट स्टे को लेकर दाखिल करने की तैयारी है. अलग-अलग मामलों में आरोपी अतीक अहमद के फैमिली के चार सदस्य जेल में हैं.

चार अलग-अलग जेलों में बंद है अतीक का परिवार

बाहुबली अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. उसका भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है. अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में बंद है और छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के दो बेटे एहजम और अबान पुलिस की हिरासत में हैं.

शाइस्ता ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

Advertisement

इससे पहले पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर दो पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. शाइस्ता का कहना है कि प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की हत्या की सुपारी ली है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर भी आरोप

शाइस्ता परवीन ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'बसपा से महापौर का प्रत्याशी घोषित करने के बाद से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने महापौर का पद अपने पास रखने के लिए हम लोगों को चुनाव से दूर रखने की साजिश रचना शुरू कर दिया था, उसी साजिश के परिणाम स्वरूप एक ऐसे व्यक्ति की हत्या करवाई गई जिसकी हत्या का आरोप मेरे पति पर लगना अवश्यंभावी था.'

रास्ते में हत्या करवाने की आशंका

शाइस्ता परवीन ने रिमांड के बहाने अतीक अहमद और अशरफ को अहमदाबाद और बरेली जेल से बुलाकर रास्ते में हत्या करवाने की आशंका जताई है. शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज केस की सीबीआई से जांच करवाने की मांग रखी. साथ ही पुलिस कस्टडी में लिए गए बेटे अहजम और आबान को रिहा करने के लिए गुहार भी लगाई.

 

Advertisement
Advertisement