scorecardresearch
 

प्रयागराज: जिस कार से अतीक अहमद का बेटा पहुंचा था उमेश पाल के घर, अब उसके मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी!

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुकदमे में 'ईट ऑन बिरयानी शॉप' के मालिक नफीस अहमद और उसके रिश्तेदार रुखसार को भी आरोपी बनाया गया है. जिस क्रेटा कार से अरबाज साबिर और अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल के घर पहुंचे थे वो कार नफीस की थी. 

Advertisement
X
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी

यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में 24 फरवरी को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुकदमे में 'ईट ऑन बिरयानी शॉप' के मालिक नफीस अहमद और उसके रिश्तेदार रुखसार को भी आरोपी बनाया गया है. जिस क्रेटा कार से अरबाज साबिर और अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल के घर पहुंचे थे वो कार नफीस की थी. 

Advertisement

हालांकि, जांच में ये पता चला की नफीस ने ये क्रेटा कार अपने रिश्तेदार रुखसार को बेच दी थी. मगर पुलिस की जांच में कई ऐसे क्लू मिले हैं जिससे साफ होता है की नफीस और रुखसार को ये पता था की क्रेटा कार कौन यूज कर रहा है. उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद असद, साबिर और अरबाज उसी कार से चकिया अपने घर पहुंचे थे और गली के बाहर कार खड़ी करके सबके सब भाग निकले थे. बाद में पुलिस ने क्रेन से कार को खिंचवाकर जप्त किया था. 

ये भी पढ़ें- जमीं खा गई या आसमां निगल गया...शाइस्ता और जैनब की 'इद्दत' मियाद भी हो चुकी पूरी, मगर पुलिस पीट रही सिर्फ लकीर

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक के गुर्गो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी. अरबाज और उस्मान को कुछ दिन बाद ही पुलिस ने  मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. मीडिया में ये खबर भी उस वक्त सुर्खियां बनी थीं कि अतीक का करीबी 'ईट ऑन बिरयानी शॉप' के मालिक नफीस को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही कार के दूसरे मालिक रुखसार को भी गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नही हुई थी. 

Advertisement

हत्याकांड के बाद नफीस और रुखसार दोनों ही अचानक गायब हो गए थे. अब पुलिस ने दोनों की तलाश फिर से शुरू कर दी है. पुलिस ने नफीस  के रौशन बाग वाले घर पर कई बार दाबिश भी दी लेकिन उसका कुछ पता नही चला. रुखसार के घर पर भी पुलिस कई बार जा चुकी है लेकिन वो भी गायब है. दोनों की तलाश में प्रयागराज पुलिस दूसरे प्रदेशों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है. पुलिस को आशंका है कि नफीस हैदराबाद में छुपा हो सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement