scorecardresearch
 

Umesh Pal Murder Case: शाइस्ता को फॉर्च्यूनर से लेकर प्रयागराज से भागा था गुड्डू मुस्लिम... गिफ्ट में मिली थी कार

Umesh Pal Murder: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज से शाइस्ता को लेकर फॉर्च्यूनर कार से भागा था. वह कुछ दिनों तक झांसी में रुका, इसके बाद वापस लौट गया था.

Advertisement
X
शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम. (File Photo)
शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम. (File Photo)

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करके दहशत फैलाने वाला गुड्डू बमबाज और घटना की साजिश में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फिलहाल यूपी पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है. दोनों पर पुलिस ने इनाम रखा हुआ है और दोनों ही पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर महीनों से फरार हैं.

Advertisement

प्रयागराज पुलिस को गुड्डू मुस्लिम से जुड़ीं कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. ये जानकारियां जहां गुड्डू मुस्लिम की एकतरफा मोहब्बत का खुलासा कर रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ अतीक के घर में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था, इसका भी खुलासा करती हैं.

उमेश पाल हत्याकांड के दौरान गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज से लग्जरी कार में सवार होकर फरार हो गया था. इस दौरान गुड्डू झांसी पहुंचा था, जहां बाद में अतीक के बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.

कुछ दिनों तक झांसी में रुका था गुड्डू मुस्लिम

बताया जा रहा है कि गुड्डू झांसी में कुछ दिन तक रुका था. उसके बाद वह दोबारा उसी कार से प्रयागराज पहुंचा था, जहां उसने टाटा कंपनी की वो कार छोड़ दी थी. इसके बाद शाइस्ता को  फॉर्च्यूनर कार से लेकर वो प्रयागराज से झांसी पहुंचा था. पुलिस ने प्रयागराज से गुड्डू मुस्लिम की कार बरामद कर ली थी.

Advertisement

अतीक के करीबी बिल्डर ने गिफ्ट की थी कार

जिस फॉर्च्यूनर में शाइस्ता और गुड्डू सवार होकर भागे थे, वो कार अतीक के एक करीबी बिल्डर खालिद जफर ने गिफ्ट की थी. बिल्डर ने शाइस्ता और अशरफ की पत्नी को वो कार गिफ्ट में दी थी. गिफ्ट को लेकर अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई की पत्नी जैनब आपस में भिड़ गईं थीं, बाद में सुलह गुड्डू मुस्लिम ने करवाई थी.

गुड्डू मुस्लिम ने शांत कराया था शाइस्ता और जैनब का झगड़ा

दरअसल, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर ने अशरफ की बीवी जैनब को फॉर्च्यूनर के लेटेस्ट मॉडल की कार दी थी, जबकि शाइस्ता को नॉर्मल मॉडल की कार दी थी. इसी बात को लेकर शाइस्ता और जैनब के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद गुड्डू मुस्लिम ने दखलंदाजी कर मामला शांत करवाया था.

शाइस्ता और गुड्डू को लेकर पुलिस ने कही ये बात

जानकारी मिली है कि माफिया अतीक के बेटे गुड्डू को चाचा कहते थे, जबकि शाइस्ता गुड्डू पर सबसे ज्यादा भरोसा करती थी. पूरा काम और बिजनेस शाइस्ता गुड्डू मुस्लिम के जरिए उसके साथ मिलकर ही चला रही थी, जबकि अतीक जेल से इंस्ट्रक्शन देता था. प्रयागराज पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूरा शक है कि शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम एक साथ फरारी काट रहे हैं.

Advertisement

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

प्रयागराज के बहुचर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की 24 फरवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

Advertisement
Advertisement