scorecardresearch
 

ऑनलाइन दोस्ती के बाद रचाई शादी, प्रेग्नेंट हुई पत्नी तो छोड़ भागा सिपाही पति, केस दर्ज

दीपक के कहने पर बसंती कौशांबी आ गई. दोनों मंझनपुर कोतवाली के ओसा में किराए के घर में रहने लगे. इस दौरान बसंती प्रेग्नेंट हो गई. जैसे ही दीपक को पता चला कि बसंती गर्भवती है तो वह बसंती को बिना कुछ बताए  2 जुलाई को गायब हो गया.

Advertisement
X
दीपक और बसंती.
दीपक और बसंती.

नॉर्थ त्रिपुरा के रानीबारी की रहने वाली बसंती कर्मकार पुत्री सूजोई कर्मकार की दोस्ती साल 2020 मे फेसबुक के जरिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के नगला कुंजी थाना गोंडा के दीपक कुमार से हुई थी. दीपक और बसंती के दोस्ती प्यार में बदल गई. दीपक बसंती से मिलने उसके गांव रानीबारी पहुंचा. इसके बाद दीपक दो साल तक ऐसे ही मिलता-जुलता रहा. इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया और त्रिपुरा की धर्मनगर नॉर्थ कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली. लिया. शादी से पहले दीपक यूपी पुलिस सिपाही बन गया था. वर्तमान में उसकी तैनाती कौशांबी जिले की पुलिस लाइन में है.

Advertisement

त्रिपुरा से कौशांबी आ गई बसंती

दीपक के कहने पर बसंती कौशांबी आ गई. दोनों मंझनपुर कोतवाली के ओसा में किराए के घर में रहने लगे. इस दौरान बसंती प्रेग्नेंट हो गई. जैसे ही दीपक को पता चला कि बसंती गर्भवती है तो वह बसंती को बिना कुछ बताए  2 जुलाई को गायब हो गया. साथ ही उसने बसंती से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया. दीपक की मां ने बसंती को फोन पर धमकी दी कि बेटा नौकरी छोड़ देगा, लेकिन तुझे साथ नहीं रखेगा. उधर जिस मकान में बसंती रहती थी, उसको भी मकान मालिक ने ख़ाली करा लिया.

निलंबित किया गया सिपाही दीपक

परेशान बसंती सिपाही पति दीपक के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची और कौशांबी एसपी से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई. एसपी के आदेश पर बसंती को पुलिस ऑफिस के पीछे कालोनी में रहने के लिए जगह दे दी गई. वहीं, एसपी ने मामले की जांच के आदेश पुलिस विभाग के आला अफसरों को दी.  जांच में सामने आया कि दीपक 2 जुलाई से ड्यूटी से गायब है. पुलिस ने 3 जुलाई को दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सिपाही दीपक पर निलंबन की कार्रवाई की है. 

Advertisement

मामले में आगे की कार्रवाई जारी: सीओ

मामले पर जानकारी देते हुए सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि सिपाही की पत्नी ने शिकायती पत्र दिया था. मंझनपुर थाने में सिपाही दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही सिपाही अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

2 हजार किमी दूर आई, अब पति गायह है: बसंती

सिपाही दीपक की पत्नी का कहना है कि दीपक और मेरी शादी 13 दिसंबर 2022 को हुई थी. मैं त्रिपुरा की रहने वाली हूं. दीपक के कहने पर 2 हजार किमी दूर कौशांबी में उसके साथ रहने के लिए आई. ओसा चौराहा के पास किराए के मकान में रहते हुए हमें 7 महीने हो गए. मैं 2 महीने की प्रेग्नेंट हूं. पति दीपक 2 जुलाई से गायब है. उसका फोन आना भी बंद हो गया है. वहीं, दीपक की मां ने फोन पर धमकी दी है.

इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड : बसंती

बसंती का कहना है कि पति ने खर्चा देना भी बंद कर दिया. मकान मालिक ने घर से निकाल दिया. खाने-पीने के लिए भी मुझे परेशान होना पड़ रहा है. मैं वापस त्रिपुरा नहीं जाऊंगी. मुझे न्याय चाहिए. अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो एसपी ऑफिस में ही सुसाइड कर लूंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement