scorecardresearch
 

घर में अचानक लगी आग, जिंदा जली गर्भवती महिला और उसकी बेटी, ससुराल वालों पर लगा ये आरोप

महराजगंज के कोठीभार में एक घर में रहस्यमय तरीके से आग लग गई. इसमें जलकर गर्भवती महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने इसे हत्या बताया. मृतका के पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मीना और अर्पिता (फाइल फोटो)
मीना और अर्पिता (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में रहस्यमय तरीके से लगी आग में गर्भवती महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की झुलस कर मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने इसे हत्या बताकर ससुराल वालों पर आरोप लगाया. उन्होंने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया गांव के बिचला टोला का है. जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग और पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि यहां एक घर में अचानक से आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बाद में घर के अंदर गर्भवती महिला 22 साल की मीना उसकी दो वर्षीय बेटी अर्पिता के जले हुए शव कमरे से बरामद हुए.

मृतका के पति पर लगे गंभीर आरोप
महिला के मायके वालों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मीना के घर वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. मायके वालों ने यह भी आरोप लगाया कि मीना के पति का किसी गैर महिला से सम्बंध था जिसकी जानकारी मीना को हो गई थी. इस बात को लेकर घर में आये दिन विवाद होता रहता था. उन्होंने बताया कि मीना की शादी 2018 में हुई थी. लेकिन उसका पति और ससुराल वाले मीना को प्रताड़ित करते रहते थे.

Advertisement

घटना के समय पति और ससुर नहीं थे घर पर
घटना जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और सीओ निचलौल भी मौके पर पहुंचे. उन्हें पता चला कि घटना के समय मीना का पति और ससुर घर पर नहीं थे. सिर्फ उसकी सास घर में थी. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि मीना के मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज करके पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. वहीं, मीना और उसकी बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement