scorecardresearch
 

'निराश मत होना, आज नहीं तो कल विजय मिलेगी...', वृंदावन पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय से क्या बोले प्रेमानंद महाराज, VIDEO

प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) राधारानी की भक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके दर पर जाकर आशीर्वाद ले चुकी हैं. इस बीच अजय राय भी वृंदावन में प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे.

Advertisement
X
प्रेमानंद महाराज के आश्रम में अजय राय
प्रेमानंद महाराज के आश्रम में अजय राय

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं ने कमर कस ली है. वे अपने-अपने तरीके से जनता से जुड़ रहे हैं. इस क्रम में धार्मिक स्थलों पर जाने के साथ-साथ धर्म गुरुओं का आशीर्वाद भी लिया जा रहा है. इसी बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी अजय राय वृंदावन पहुंचे और वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए. प्रेमानंद महाराज और अजय राय के बीच मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महाराज जी ने कांग्रेस नेता को कर्तव्यपथ पर रहने का ज्ञान दिया. 

Advertisement

बता दें कि प्रेमानंद महाराज राधारानी की भक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके दर पर जाकर आशीर्वाद ले चुकी हैं. इस बीच अजय राय भी वृंदावन में प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे. जहां वह प्रेमानंद महाराज से हताशा और पराजय को लेकर गुरुमंत्र लेते दिखे.

अजय राय के सवाल पर प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं- न कभी प्रलोभन, न कभी भय, आप बस अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते चलिए. हार और जीत इन दो को अपने लक्ष्य में न रखकर, राष्ट्र सेवा का लक्ष्य रखकर अपने कर्तव्य पर चलिए. आप अपने को कभी  पराजित न समझें क्योंकि आज नहीं तो कल विजयश्री जरूर मिलेगी. हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना है. बाकी विश्वनाथ जी का आशीर्वाद तो है ही.

Advertisement

इस दौरान अजय राय के साथ मौजूद एक शख्स ने महाराज जी से पूछा कि 2017 से कोई कामयाबी नहीं मिल रही है, तो इस पर उन्होंने कहा- हम कोई जादू तमाशा तो जानते नहीं. हम अध्यात्म की शक्ति से कहते हैं कि दिन है तो रात भी है और रात है तो दिन है. हताश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि समय का एक चक्र होता है जब वो चक्र पूरा होगा तो कामयाबी जरूर मिलेगी. तब तक बस कर्म करते रहना है.

क्या बोले अजय राय ? 

कांग्रेस नेता अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "वृंदावन की पावन वसुंधरा पर पूज्यपाद संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. श्री महाराज जी के मुखारविंद से मुखरित हुई समय चक्र की महत्ता ने हम सभी के उत्साह को दोगुना कर दिया. साथ ही आशावान बने रहने की सीख ने नवऊर्जा का संचार किया. महाराज जी के सान्निध्य के यह पुनीत पल अविस्मरणीय रहेंगे."

Live TV

Advertisement
Advertisement