यूपी के हापुड़ जनपद के गांव में पुजारी की मौत हो गई. खाट पर पुजारी का जला हुआ शव मिलके बाद से गांव में हंगामा मच गया. कई लोग पुजारी की मौत को हत्या का नाम दे रहे हैं. पुजारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सूबत जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, रोंगटे खड़े करने वाली यह घटना शनिवार को जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देहपा में हुई थी. यहां से प्रसिद्ध सिद्धपीठ शिव मंदिर में बीते 40 साल से पुजारी इंद्रनाथ उर्फ छोटू पुजारी सेवा कर रहे थे. उनकी उम्र 75 साल की थी. शनिवार की शाम जब इलाके के लोग मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए. मंदिर में मौजूद कमरे में रखी खाट पर पुजारी का जला हुआ शव पड़ा हुआ था.
तत्काल घटना की जानकारी पिलखुवा कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पुजारी का जला हुआ शव खाट पर रखा पड़ा हुआ था. मगर, पूरे कमरे में कहीं भी आग नहीं लगी थी और जिस खाट पर पुजारी का शव मिला वह भी नहीं जली थी.
पुजारी की हत्या की आशंका
मंदिर में मौजूद लोगों की भीड़ ने पुजारी की हत्या होने की आशंका जताई है. पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया था. टीम ने मंदिर में सबूत जुटाए हैं. इसके बाद पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने कही यह बात
घटना को लेकर पिलखुवा डीएसपी वरुण मिश्रा का कहना है कि मंदिर में पुजारी का शव मिला है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.