scorecardresearch
 

Lucknow: पकड़ा गया बंदूक से दहशत मचाने वाला 70 साल का लल्लन खान, जमीन विवाद में 3 कत्ल का आरोप

लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले 70 साल के मुख्य आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मलिहाबाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लल्लन उर्फ सिराज और उसका बेटा फराज फरार हो गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने दबोच लिया.

Advertisement
X
लखनऊ ट्रिपल मर्डर के दोनों आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ ट्रिपल मर्डर के दोनों आरोपी गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी ललन और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मलिहाबाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लल्लन उर्फ सिराज और उसका बेटा फराज फरार हो गया था.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे. दोनों को लखनऊ पुलिस ने दबोच लिया. शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ का मलिहाबाद इलाका गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था. तीन बीघा जमीन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी 70 साल का एक ऐसा बदमाश है जिसने बेटे के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों को मौते के घाट उतार दिया.

आरोपी का नाम लल्लन खान उर्फ सिराज खान है. उसे लोग गब्बर खान के नाम से भी जानते हैं. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 70 साल का लल्लन खान ने गोली चलाई थी. लल्लन खान पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है. उसके खिलाफ पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें लल्लन खान के गोली चलाने के बाद उसका बेटा फराज बंदूक अपने हाथ में ले लेता है और घर के दरवाजे पर जाकर दूसरी गोली चलाता है. इसके बाद वो फिर रायफल को लोड कर एक और गोली चलाता है. इस गोलीबारी में एक बच्चा समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी.

लखनऊ ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी लल्लन खान के खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. वो अपने दौर का छंटा हुआ बदमाश रह चुका है. 1980 के दशक में उसकी तूती बोलती थी. 

वो घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था. साल 1985 में उसके घर कई हथियार बरामद हुए थे. उन असलहों को एक दरी पर रखकर उसके साथ एक फोटो खींची गई थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना और लगातार रिन्यू कैसे हो रहा था. 

1985 में लल्लन खान के घर मिला था हथियारों का जखीरा: पूर्व डीजीपी

साल 1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल ने बताया कि 1985 के आसपास लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर जब दबिश दी गई थी तो उसके घर से कई हथियार मिले थे. एक ही लाइसेंस पर कई हथियार थे. कई अवैध असलहे मिले थे. लल्लन हथियारों का शौकीन था.

Advertisement

छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि उस समय लल्लन के घर से 30 माउजर बरामद हुई थीं. चौकी इलाके से पुलिस ने घर से जो असलहे बरामद किए थे, उनको दरी पर बिछाकर लल्लन खान को बैठाया गया था और तस्वीर खींची गई थी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement