scorecardresearch
 

महराजगंज: महिला YouTuber ने प्रेमी पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR दर्ज

महराजगंज जिले की निवासी एक महिला यूट्यूबर ने अपने प्रेमी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. यूट्यूबर के मुताबिक, प्रेमी ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग, प्राइवेट फोटोज आदि वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

यूपी के महराजगंज जिले की निवासी महिला यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने प्रेमी पर ब्लैकमेलिंग कर 1.55 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. यूट्यूबर के चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. महिला यूट्यूबर के मुताबिक, प्रेमी ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग, प्राइवेट फोटोज आदि वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए.  

Advertisement

पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय कस्बे के आजाद नगर निवासी विक्की से उसका अफेयर था. विक्की जब भी उससे बात करता था तो उसकी रिकार्डिंग कर लेता था. इसी बीच महिला यूट्यूबर से रुपये की मांग करने लगा. जब यूट्यूबर ने उसे रुपये देने से मना कर दिया तब वह फोन पर की गई बातों की रिकॉर्डिंग और प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. 

ऐसे में यूट्यूबर ने अपनी छवि बचाने के लिए उसको धीरे-धीरे 95000 रुपये दे दिए. इस घटनाक्रम के दौरान आरोपित विक्की ने 60000 रुपये का मोबाइल खरीदा और उसका भुगतान भी उसी से कराया. बावजूद इसके प्रेमी ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया. वह बार-बार महिला यूट्यूबर को परेशान करने लगा. जिसके चलते यूट्यूबर को उसके खिलाफ थाने में तहरीर देनी पड़ी.  

Advertisement

शिकायतकर्ता महराजगंज की महिला यूट्यूबर ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि तहसील दिवस में जिलाधिकारी को जो शिकायती पत्र उसने दिया था, उसे वकील ने बढ़ा-चढ़ाकर लिख दिया था. लेकिन अब दोबारा जो तहरीर दी है वह सत्य घटना है. इसलिए नई तहरीर का संज्ञान लेते हुए आरोपित पर कार्रवाई की जाए. 

वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने कहा कि महिला यूट्यूबर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. तहसील दिवस में यूट्यूबर ने एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें मुकदमा दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया था.  निचलौल थाने में संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर एक्शन लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement