उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके बाद भड़के कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास पर कालिख पोत कर 'चोर' लिख दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सोशल मीडिया एक पर पोस्ट करते हुए लिखा,' अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां जहां लड़ना न पड़े. बूढ़ी जो हो गई.'
कांग्रेस नेता ने मंत्री के आवास के गेट पर लिख दिए आपत्तिजनक शब्द
दिनेश प्रताप सिंह के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास के गेट पर चोर और बेईमान लिख दिया. इसके जवाब में दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी ने एक मंच से संबोधित करते हुए जो कुछ कहा, मैंने बस वही बात लिखी है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रियंका उत्तर प्रदेश से चुनाव क्यों नहीं लड़ती हैं, क्योंकि वह डरती हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं.
'अगर मंत्री मिलते तो उनके चेहरे पर भी कालिख पोत देते'
मालूम हो कि कांग्रेस कार्यकर्ता ठाकुर नितांत सिंह ने नेम प्लेट पर कालिक पोती थी. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, अगर मंत्री मिलते तो उनके चेहरे पर भी कालिख पोत देते. उन्होंने कहा कि जेल की रोटी खा लेंगे, लेकिन अपनी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द नहीं सुनेंगे. जब तक दिनेश प्रताप मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे देते और माफी नहीं मांग लेते कांग्रेस अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.
बता दें कि गौतमपल्ली थाना में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास पर आपत्तिजनक शब्द लिखने के मामले में कांग्रेस के नेताओं पर गौतमपल्ली थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है. मंत्री दिनेश सिंह के सुरक्षा आवास के सुरक्षा में लगे दीवान की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस ने सुरक्षा में तैनात दीवान की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. एफआईआर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.