लखनऊ की प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीती रात उनका शव लखनऊ पहुंचा. मृतका के पिता ने प्रियंका के पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी (ईस्ट जोन) शशांक सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतका का एक पोस्टमार्टम थाईलैंड में हुआ है, दूसरा हम लखनऊ में करवा रहे हैं.
डीसीपी के मुताबिक, मृतका के पिता ने मुकदमा लिखवाया है जिसमें बताया कि प्रियंका शर्मा और उसके पति आशीष श्रीवास्तव थाईलैंड गए थे. वहीं पर प्रियंका की मौत हो गई. पिता को शक है कि प्रियंका की मौत नशीला पदार्थ देने से हुई है. ऐसे में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सबूत मिल सकते हैं.
मामले में एंबेसी से भी संपर्क करेंगे, जिससे कुछ इनपुट मिल सके. पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद हुआ था. एफआईआर भी लिखी गई थी. लेकिन बाद में समझौता करवा दिया गया था. सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है.
मालूम हो कि डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव और प्रियंका शर्मा लखनऊ के वृंदावन इलाके में रहते थे. उन दोनों ने 2017 में लव मैरिज की थी. प्रियंका पटना एम्स में अकाउंटेंट का काम करती थी, जबकि आशीष वहां सीनियर रेजीडेंट थे. हालांकि, शादी के बाद आशीष की तैनाती जालौन के उरई मेडिकल कॉलेज में हो गई थी.
प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि आशीष ने उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. सत्यनारायण शर्मा के अनुसार, आशीष उनकी बेटी प्रियंका को शादी के बाद से ही परेशान कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसका प्रियंका विरोध करती थी. इसके बाद आशीष ने प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.